देश – अभी-अभी किसानों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, RBI ने 2 लाख रुपए देने का कर दिया ऐलान! ब्याज मुक्त होगा पूरा पैसा #INA

Big News: अगर आप भी किसान हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि अभी-अभी रिजर्व बैंक ने किसानों के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है. पात्र लोगों को 2 लाख रुपए दिये जाएंगे, साथ ही ये पैसा पूरी तरह से ब्याज मुक्त होगा. यही नहीं 2 लाख रुपए लेने के लिए किसानों को कुछ भी गिरवी रखने की जरूरत नहीं होगी. बिना किसी सिक्योरिटी के ये पैसा मिलेगा. आपको बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर ने अपने आखिरी मॉनेटरी पॉलिसी में किसानों को बड़ी राहत का ऐलान किया है. आपको बता दें कि अभी तक यह  सीमा 1.6 लाख रुपए थी. इससे पहले आरबीआई ने लगातार 11वीं बार रेपो रेट में कोई बदलाव ना करने का फैसला लिया.

यह भी पढ़ें : बड़ी खबर! निजी कर्मचारियों के लिए सरकार का बड़ा फैसला, 6000 रुपए बढ़ेगी बेसिक सैलरी! खुशियां लेकर आया नया साल

किसानों को बड़ी राहत

आरबीआई के गवर्नर शक्तिकान्त दास ने मौद्रिक नीति समीक्षा की जानकारी देते हुए कहा कि “महंगाई और कृषि में उपयोग होने वाले कच्चे माल की लागत में वृद्धि को देखते हुए गारंटी फ्री एग्री लोन की सीमा को 1.6 लाख रुपए से बढ़ाकर दो लाख रुपये करने का निर्णय किया गया है.  उन्होंने कहा कि इससे वित्तीय संस्थानों से कर्ज लेने को लेकर छोटे और सीमांत किसानों का दायरा बढ़ेगा,, आपको बता दें कि आरबीआई ने 2010 में कृषि क्षेत्र को बिना किसी गारंटी के एक लाख रुपये देने की सीमा तय की थी. जिसे बाद में बढ़ाकर 1.6 कर दिया गया था. अब उसमें 40 हजार रुपए का इजाफा और कर दिया गया है. यानि अब बिना किसी गारंटी व ब्याज के पूरे दो लाख रुपए लोन किसान ले सकेंगे.. 

11वीं बार भी रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं

भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को चालू वित्त वर्ष की पांचवीं मॉनेटरी पॉलिसी मीटिंग में लगातार 11वीं बार पॉलिसी रेट में कोई बदलाव नहीं किया. यानि 11वीं बार भी रेपो रेट को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा. हालांकि इकोनॉमी में नकदी बढ़ाने के मकसद से केंद्रीय बैंक ने सीआरआर (कैश रिजर्व रेश्यो) को 4.5 फीसदी से घटाकर चार फीसदी कर दिया. इस कदम से बैंकों में 1.16 लाख करोड़ रुपए की अतिरिक्त नकदी उपलब्ध होगी.

 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science