देश – हैरानी! महाराष्ट्र में रातोंरात कैसे हुआ इतना बड़ा खेला? पलट गई पूरी बाजी, इस खबर ने सबको चौंकाया #INA
Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र में राजनीतिक चर्चा एक बार फिर से तेज हो गई है. यह राजनीतिक चर्चा तेज हुई है मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर. रविवार को मंत्रिमंडल विस्तार शुरू हुआ और कुल 49 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. इसमें 19 विधायक बीजेपी के 11 शिवसेना (सिंदे गुट) के और 9 एनसीपी (अजीत गुट) के थे. एक तरफ शपथ ग्रहण चल रहा था, वहीं दूसरी तरफ शिवसेना सिंदे गुट के एक विधायक ने नाराज होकर इस्तीफा दिया दे दिया. इस विधायक का नाम है नरेंद्र भोंडेकर. नरेंद्र भोंडेकर ने कहा कि वह कैबिनेट में जगह नहीं मिलने से दुखी हैं. यहां यह बात भी गौर तलब है कि महाराष्ट्र चुनाव के बाद एकनाथ शिंदे की नाराजगी की चर्चा रही थी.
यह खबर भी पढ़ें- टेंशन खत्म! अब हर महीने आपके अकाउंट में आएगी इतनी रकम, सरकार ने बढ़ाई पेंशन की राशि
एकनाथ शिंदे सीएम पद के लिए दावेदार थे
एकनाथ शिंदे सीएम पद के लिए दावेदार थे. माना जा रहा था कि सीएम पद नहीं मिलने की वजह से वह असंतुष्ट हैं. हालांकि इस बात की चर्चा हर तरफ होती रही, लेकिन ऑफिशियल कुछ भी नहीं कहा गया. जब उप मुख्यमंत्री पद के लिए उनकी शपथ होनी थी, उससे कुछ घंटे पहले तक यह चर्चा चल रही थी कि वह शपथ लेने आएंगे भी या नहीं आएंगे. हालांकि किसी तरह एकनाथ शिंदे मान गए थे और उन्होंने डिप्टी सीएम पद की शपथ ले ली थी. अब एक बार फिर से उन्होंने मंत्री पद की शपथ ली है, लेकिन अब उनकी पार्टी के विधायक नाराज हो गए हैं. हालांकि चर्चा यह भी है कि जिन लोगों ने मंत्री पद की शपथ ली है, उनमें से कुछ को ढाई साल बाद बदला जा सकता है. ऐसे में जो लोग नाराज हैं उन्हें फिर से मौका मिलने की संभावना है.
यह खबर भी पढ़ें- इंतजार खत्म! योगी सरकार ने पहली बार किया ऐसा ऐलान, यूपी वालों की आ गई मौज
तीनों दलों ने क्षेत्रीय संतुलन साधने की पूरी कोशिश की
लेकिन फिर भी इस बात की ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं है कि ढाई साल बाद किसी को बदला जाएगा. ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं होने की वजह से यह बात सिर्फ चर्चा ही में है और नरेंद्र भोंड़ेकर नाराज हैं. मंत्रिमंडल विस्तार के बारे में यह भी बताया जा रहा है कि महागठबंधन के तीनों दलों ने क्षेत्रीय संतुलन साधने की पूरी कोशिश की है. क्षेत्रीय और सांप्रदायिक समीकरणों को साधते हुए ही पार्टी की विकास के लिए फायदेमंद नेताओं को तरजीह मिलने की संभावना है. जिन लोगों ने मंत्रीपद की शपथ ली है उनके नाम भी आपको बता देते हैं. इस लिस्ट में नाम हैं देवेंद्र फडणवीस, अजीत पंवार, एकनाथ शिंदे, दादा भूसे, संजय राठौर, धनंजय मुंडे, मंगल प्रताप लढा, जय कुमार रावल, पंकजा मुंडे, उदय सामंत आदि.
यह खबर भी पढ़ें- GOOD NEWS: गरीबों को मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, घर बनाने को मिलेंगे 8 लाख…लॉंच कर दी अनोखी योजना
आखिर गृह मंत्रालय किसको मिलेगा
अब इस बात की चर्चा चल रही है कि आखिर गृह मंत्रालय किसको मिलेगा. एकनाथ शिंदे की नाराजगी गृह मंत्रालय को लेकर भी थी. उन्होंने कहा था कि अगर सीएम पद नहीं दे रहे हैं तो कम से कम गृह मंत्रालय तो उन्हीं को मिलना चाहिए. अभी तक यह तस्वीर साफ नहीं है कि गृह मंत्रालय किसे मिलेगा, लेकिन दावा यह किया जा रहा है कि बीजेपी गृह मंत्रालय अपने पास ही रखेगी. ऐसे में एकनाथ शिंदे की पार्टी को कौन-कौन से मंत्रालय मिलेंगे इस पर भी लोगों की नजरें लगी हुई हैं.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.