देश – नए OTP सिस्टम से Cyber Fraud पर कसेगी नकेल, TRAI ने बताई तारीख #INA
देश में बढ़ते सायबर फ्रॉड को देखते हुए भारतीय टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी (TRAI) ने OTP (One Time Password) को लेकर नियमों में कुछ बदलाव किए हैं. यह बदलाव पहले रविवार यानी 1 दिसंबर से लागू होने वाले थे लेकिन अब इस बारे में ट्राई ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर नई तारीख घोषित की है. अब ओटीपी के लिए नए नियम 11 दिसंबर 2024 से लागू हो जाएंगे.
दरअसल, ट्राई के नए नियमों की वजह से यह अफवाह फैल गई थी कि इस वजह से अब ओटीपी आने में काफी देर होगी. इस बात की सफाई देते हुए ट्राई ने अपने एक्स के अकाउंट पर पोस्ट करते हुए कहा है कि नए ओटीपी नियमों से बदलाव में ओटीपी भेजने में ज्यादा देरी नहीं होगी और बदलाव 1 दिसंबर से ही लागू हो सकते हैं.
No delay in OTP delivery – TRAI pic.twitter.com/c6Yu89xi6k
— DoT India (@DoT_India) November 29, 2024
क्या कहती है ट्राई की नई गाइडलाइन्स
नई गाइडलाइन्स के अनुसार, सभी टेलीकॉम ऑपरेटर और मैसेजिंग सर्विस प्रोवाइडर्स को हर मैसेज की जांच करनी होगी कि वह कहां से बना है और उसकी ऑथेंटिसिटी क्या है. ये सभी कदम डिस्ट्रीब्यूटेड लेजर टेक्नोलॉजी के तहत उठाए जा रहे हैं. इस टेक्नोलॉजी का यूज स्पैम मैसेज को रोकने और मैसेज ट्रेसबिलिटी बढ़ते के लिए शुरू किया गया था. इस गाइडलाइन्स के तहत बिजनेस करने वाले को अपने सेंडर आईडी (हेडर) और मैसेज टेम्पलेट्स को टेलीकॉम ऑपरेटर के साथ ही रजिस्टर्ड कराना होगा. अब यदि कोई मैसेज पहले से रजिस्टर्ड टेम्पलेट या हेडर से मैच नहीं होगा तो उस मैसेज को ब्लॉक किया जा सकता है या उसको जांच में लिया जा सकता है.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- ट्रंप की BRICS देशों को धमकी, नई करेंसी बनाई तो अमेरिका से निकलो
अब आप यह खबर भी पढ़ें- PM मोदी ने किया ऐसा काम, टेंशन फ्री हो गए किसान; देखते ही रह गए सब
नए ओटीपी सिस्टम से होगा बड़ा बदलाव
बता दें कि OTP आज के समय में बहुत जरूरी सेवा बन गई है. OTP मैसेजेस डिजिटल ट्रांजेक्शन, ऑथेंटिकेशन और सिक्योर तरीके से लॉगिन करने के लिए बेहद अहम होते हैं.हालांकि शुरुआत में इसमें कुछ दिक्कतें आ सकती हैं लेकिन लंबे समय में इससे मिलने वाली सुरक्षा पूरी तरह से सेफ रहेगी. यह सिस्टम स्पैम मैसेज और धोखाधड़ी वाले मैसेजेस को रोकने में हेल्प करने के लिए बनाया गया है.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- भारत की मेड-टेक इंडस्ट्री का निर्यात अगले 6 वर्षों में हो सकता है पांच गुणा : सीआईआई
अब आप यह खबर भी पढ़ें- गाय पालने वालों को 30 हजार रुपये दे रही है सरकार, डेयरी खोलने पर भी होगा फायदा
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.