देश – 'झुकेगा नहीं…', पुष्पा के अंदाज में दिलजीत दोसांझ ने कॉन्सर्ट में बैन गाने गाकर दिखाए तेवर #INA

दिलजीत दोसांझ अपने कॉन्सर्ट को लेकर काफी विवाद में रहते है. दिलजीत दोसांझ ने अपने चंडीगढ़ कंसर्ट में वह गाने गाए, जिन्हें गाने से उन्हें रोका गया था. सिंगर से कहा गया था कि वे ‘पटियाला पैग’, ‘केस’, ‘5 तारा’ जैसे पॉपुलर गाने न गाएं, लेकिन दिलजीत दोसांझ ने सीसीपीसीआर की अध्यक्ष शिप्रा बंसल की बात को नजरअंदाज करते हुए यह गाने गाए. उन्होंने ‘पुष्पा’ के अंदाज में कहा कि जब साला नहीं झुकेगा, तो जीजा झुक जाएगा?

पंज तारे ठेके से शुरु हुआ कॉन्सर्ट

बीते दिन 14 दिसंबर को उन्होंने चंडीगढ़ में कॉन्सर्ट किया. वहीं उनकी वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. उन्हें लाइव शो के दौरान शराब या नशे से जुड़े सॉन्ग ना गाने के लिए कहा, मगर उन्होंने अपने कॉन्सर्ट की शुरुआत ही  ‘पंज तारे ठेके उते बेके तारया नी’ गाकर आयोग की सलाह को नजरअंदाज किया. 

झुकेगा नहीं

स्टेज पर परफॉर्म करत हुए दिलजीत दोसांझ ने अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा’ का फेमस डायलॉग बोला ‘झुकेगा नहीं..’. हालांकि, इस डायलॉग को उन्होंने थोड़े बदलाव के साथ लोगों के सामने पेश किया, जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर ऐसी बातें शुरू हो गईं कि दिलजीत ने अपनी इस लाइन से किसी को जवाब दिया है.

यूजर ने किए कमेंट 

दिलजीत ने कहा, “झुकेगा नहीं साला…ओके, ओके…अच्छा ये साला नहीं झुकेगा तो जीजा झुक जाएगा?” उस दौरान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है. अब उनके इस वीडियो पर फैन्स के ढेरों रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “दिलजीत नाम सुनकर फ्लावर समझे क्या, फ्लावर नहीं फायर है.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, “बहुत लोगों को जवाब दे दिया आज आपने.” ऐसे ढेरों कमेंट्स इस वीडियो पर देखने को मिल रहे हैं. 

मिल चुकी हैं हिदायत

दिलजीत ने इसके अलावा सोशल मीडिया पर चंडीगढ़ कॉन्सर्ट का एक और वीडियो शेयर किया है. उस वीडियो में लोग उनके लिए क्रेजी नजर आ रहे हैं. फैन्स में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं दिलजीत भी स्टेज पर फायर अंदाज में दिख रहे हैं. निहंग बाबा धर्म सिंह अकाली पहले ही पंजाबी गायकों को अश्लील, शराब से जुड़े गाने न गाने की हिदायत दे चुके हैं. निहंगों की चेतावनी है कि अगर किसी ने शहीदी सप्ताह के दौरान नशे, शराब या अश्लील गाने गाए, तो उन्हें कड़ सबक सिखाया जाएगा.

मुंबई में होगा अगला कॉन्सर्ट

दिलजीत का दिल-लुमिनाटी टूर 26 अक्टूबर से इंडिया में शुरु हो चुका है. पहला कॉन्सर्ट दिल्ली में हुआ था. उसके बाद उन्होंने कोलकाता, लखनऊ, हैदराबाद, बेंगलुरु और इंदौर में भी इवेंट किए. वहीं चंडीगढ़ के बाद वो आगे मुंबई और गुवाहाटी में कॉन्सर्ट करने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- शाहरुख खान की लाडली ने अनिल कपूर के साथ की ऐसी हरकत, लोगों ने किए ऐसे-ऐसे कमेंट

     

                                                



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science