देश – इस साल नहीं पड़ेगी कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग ने कही चौकाने वाली बात #INA

Winter Season: अगल आपको सर्दियों का मौसम बहुत पसंद है और आप चाहते हैं कि कड़ाके की ठंड पड़े और आप जमकर शॉपिंग करें तो आपके लिए निराशा भरी खबर है. क्योंकि इस बार कड़ाके की ठंड पड़ने वाली नहीं है. ये बात हम नहीं कह रहे बल्कि मौसम विभाग ने ऐसा अनुमान लगाया है. क्योंकि दिसंबर के दो दिन गुजरने के बाद भी इस बार लोगों को दिन की कड़क धूप में पसीना आ रहा है यही नहीं नवंबर का महीना भी इस बार काफी गर्म रहा है. 

ठंड को लेकर क्या बोला मौसम विभाग

दरअसल, सोमवार को मौसम विभाग ने कहा कि इस बार देश में हल्की सर्दी और कम शीत लहर वाले दिनों का अनुभव होने वाला है. इसके साथ ही इस बार मौसम में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने का अनुमान है. मौसम विभाग की मानें तो अपेक्षाकृत गर्म सर्दियों का पूर्वानुमान तब आया जब देश ने 1901 के बाद से दूसरा सबसे गर्म नवंबर अनुभव किया है. इस बार नवंबर में औसत अधिकतम तापमान 29.37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है जो इस मौसम के सामान्य 28.75 डिग्री से 0.623 डिग्री ज्यादा है.

ये भी पढ़ें: अब कोहरे में लेट नहीं होंगी ट्रेनें, रेलवे इस तकनीकी का करेगा इस्तेमाल

कहां कैसे रहेगा इस बार मौसम

भारत मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा के मुताबिक, इस बार सर्दियों के मौसम यानी दिसंबर से फरवरी तक देश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से अधिक न्यूनतम तापमान रहने की संभावना है. उन्होंने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि सर्दियों के मौसम में सामान्य पांच से छह दिनों की तुलना में कम शीत लहर वाले दिन रह सकते हैं. इसके साथ ही इस बार देश के अधिकांश भागों में सामान्य से अधिक अधिकतम तापमान रहने की संभावना है, हालांकि दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के अधिकांश क्षेत्रों में सामान्य से कम अधिकतम तापमान रह सकता है.

ये भी पढ़ें: PM मोदी ने केंद्रीय मंत्रियों संग देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचे जितेंद्र और विक्रांत मैसी

शीतलहर को लेकर क्या बोला विभाग

वहीं मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने बताया कि ‘सामान्य रूप से, हम दिसंबर से फरवरी के दौरान ठंडे कोर जोन में पांच से छह शीत लहर वाले दिन होते हैं, जिसमें उत्तर-पश्चिम, मध्य, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत शामिल हैं. इस बार हम औसत की तुलना में दो से चार कम शीत लहर वाले दिनों की उम्मीद लगा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: भारत की ताकत में होगा इजाफा, जल्द नौसेना के बेड़े में शामिल होंगे 26 राफेल लड़ाकू विमान


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News