देश – मौसम वैज्ञानिक रह गए हैरान! दिन निकलते ही ठंड को लेकर आया बड़ा अपडेट, अगले 48 घंटे सब पर भारी! #INA

Delhi Cold Weather: दिल्ली एनसीआर समेत देश भर में मौसम का मिजाज बदल गया है. पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू हो गई है. इसका असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है. दिल्ली एनसीआर में सीजन की पहली बारिश रविवार देर शाम हुई. इसके बाद ठंड बढ़ गई मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में दिल्ली समेत उत्तर भारत में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री के आसपास तक जाएगा. बता दें कि दिल्ली में 8 दिसंबर को सीजन की पहली बारिश हुई बारिश के बाद राजधानी में ठंड बढ़ गई है. इस बीच मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री के आसपास तक जाने की की संभावना जताई है, जिससे लोगों को कड़ाके की ठंड का एहसास होना शुरू हो जाएगा. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ों पर एक तरफ जहां बर्फबारी शुरू होगी वहीं मैदानी इलाकों में हल्की बारिश के बाद ठंड के बढ़ने के आसार शुरू हो जाएंगे और पारे में भी लगातार गिरावट दर्ज की जाएगी.

यह खबर भी पढ़ें-  बड़ा ऐलान: मोदी सरकार ने महिलाओं को दिया नए साल का तगड़ा गिफ्ट, अब पूरे साल खाते में आते रहेंगे इतने रुपए

नोएडा में भी तापमान 7 से 8° तक पहुंच गया था

दिल्ली के कुछ इलाकों में न्यूनतम तापमान 70° तक भी पहुंच गया था. वहीं नोएडा में भी तापमान 7 से 8° तक पहुंच गया था. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में कोहरे और पारे में गिरावट के चलते लोगों को को ठंड का एहसास होना शुरू हो जाएगा. झारखंड के कई हिस्सों में सोमवार को सुबह से बादल छाए रहे और रुक-रुक कर हल्की बारिश होती रही. खराब मौसम के कारण न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई. रांची मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद ने बताया कि मंगलवार से मौसम साफ रहने की संभावना है और सुबह के समय हल्के से मध्यम कोहर छाय रहने के आसार हैं. अगले तीन दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट भी आ सकती है. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला और आसपास के पर्यटक शहरों कुफरी और फाग में रविवार को मौसम की पहली बर्फबारी हुई जबकि राज्य के जनजातीय लाहौल और स्पीथ जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में रुक-रुक कर जारी बर्फबारी से आसपास की घाटियों में ठंड बढ़ गई है. लाहौल में बर्फ की पतली चादर बिच गई जिससे यातायात प्रभावित हुआ और सड़कें फिसलन भरी हो गई मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा एवं बर्फबारी होने की संभावना है.

यह खबर भी पढ़ें-  BIG NEWS: अब सिर्फ इन लोगों को मिलेगा फ्री राशन, सरकार ने अचानक बदल डाले सारे नियम!

तापमान में धीरे-धीरे तीन से 4 डिग्री तक गिरावट आने की संभावना

आगामी तीन दिनों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे तीन से 4 डिग्री तक गिरावट आने की संभावना है. राजस्थान के कई हिस्सों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरी हवाओं के असर से तापमान में गिरावट आई है. जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक बीकानेर श्री गंगानगर में अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की गई. आगामी दिनों में राज्य के कुछ हिस्सों में शीत लहर की संभावना भी जताई गई है मंगलवार से राजस्थान में सर्दी बढ़ने की आशंका जताई गई है.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News