झज्जर में दिल्ली पुलिस को चकमा देकर भागा अपराधी:केस की जांच करने आई साइबर टीम, मोबाइल छीना, महिला ने कपड़ों में छिपाया- INA NEWS

हरियाणा के झज्जर जिले में दिल्ली से दबिश देने आई रोहिणी दिल्ली की साइबर क्राइम टीम को आरोपी चमका देकर फरार हो गया। साइबर टीम के एसआई ने झज्जर के थाने में शिकायत दर्ज कराई है। दिल्ली पुलिस के एसआई सुदेश एसआई ने अब संजीत के खिलाफ झज्जर में मोबाइल छीनने के आरोप लगाए हैं और एफआईआर दर्ज कराई है। शनिवार को दिल्ली के रोहिणी साइबर पुलिस स्टेशन से एसआई सुदेश जांगड़ा अपनी टीम के साथ झज्जर में धौड़ चौक पर आरोपी संजीत की तलाश में पहुंचे थे। सुदेश जांगड़ा ने एफआईआर में बताया है कि दिल्ली में दर्ज एक केस के मामले में वह अपनी टीम के साथ आरोपी संजीत की तलाश में पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि धौड़ चौक पर संजीत के ऑफिस पहुंचने के बाद उन्हें अंदर बुला लिया गया। एसआई ने बताया कि आरोपी संजीत को हमने अपने बारे में बताया कि वह साइबर पुलिस स्टेशन रोहिणी से आए हैं। इस दौरान एसआई ने संजीत से उसकी आईडी मांगी तो उसने देने से मना कर दिया। लड़के बुलाकर आरोपी ने दिखाई दबंगई शिकायत में एसआई सुदेश ने बताया कि इसके बाद संजीत ने अपनी पत्नी नीलम को हॉस्टल के लड़कों को बुलाने के लिए कहा, जिसके बाद वहां पर लगभग 20 लड़के आ गए। जिसके बाद संजीत ने भागने का प्रयास किया, लेकिन उसने संजीत को घेर लिया और मोबाइल में वीडियो बनाने लगा। संजीत ने एसआई का मोबाइल छीनकर अपनी पत्नी को दे दिया। एसआई ने बताया कि मोबाइल वापस ले सकते थे लेकिन महिला ने अपने कपड़ों के नीचे उसे छिपा दिया। उसके बाद लोकल पुलिस को वहां पर बुलाया गया और उनकी मदद से मोबाइल फोन को वापस उनके टेबल ड्रा से बरामद किया। पुलिस स्टेशन झज्जर एमएचसी ने बताया कि मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
Source link
यह पोस्ट सबसे पहले भस्कर डॉट कोम पर प्रकाशित हुआ हमने भस्कर डॉट कोम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है |