बेलसर थाना परिसर में आयोजित भू विवाद समाधान शिविर में जिलाधिकारी ने सुनी लोगों की समस्याएं।

संवाददाता --राजेन्द्र कुमार ।

वैशाली /हाजीपुर, 15 फरवरी। आज शनिवार को बेलसर थाना परिसर में आयोजित भू विवाद समस्या समाधान शिविर में जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा और पुलिस अधीक्षक श्री ललित मोहन शर्मा द्वारा लोगों की समस्याएं सुनी गई। इस दौरान अपनी समस्याओं को लेकर आए लोगों को जिलाधिकारी और आरक्षी अधीक्षक के द्वारा सुनकर उसके त्वरित निवारण हेतु निदेश दिए गए।

Table of Contents

जिलाधिकारी ने बताया कि हर शनिवार को थाना परिसर में भूमि विवाद संबंधी समस्याओं का निवारण किया जाता है। शिविर में आवेदक श्री दीपक कुमार, ग्राम परबारा का आवेदन अतिक्रमण से संबंधित था। जिलाधिकारी ने अंचल अधिकारी को निर्देश दिया कि अतिक्रमणवाद चलकर आवश्यक कार्रवाई करें।

सोरहत्ता ग्राम के श्री शंकर राम का आवेदन दखल कब्जा से संबंधित था। जिलाधिकारी ने जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। धर्मपुर जारंग के श्री संजय झा का आवेदन भूमि विवाद से जुड़ा था। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि प्रोवेट तथा संबंधित केवाला की जांच अवर निबंधक, लालगंज से कराई जाए।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्री कुंदन कुमार, एसडीएम सदर श्री राम बाबू बैठा, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी श्री नीरज, विशेष कार्य पदाधिकारी श्री विशाल, अंचलाधिकारी श्री निलेश कुमार वर्मा सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News