बिहार मुख्यमंत्री के द्वारा भ्रमण किए गए गांवों का जिला पदाधिकारी द्वारा लिया गया जायजा।
संवाददाता-राजेन्द्र कुमार ।
बेतिया। मुख्यमंत्री, बिहार, नीतीश कुमार के द्वारा पश्चिम चम्पारण जिले में प्रगति यात्रा के दौरान भ्रमण किए गए गांव ‘घोठवा टोला’ का जिला पदाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, बेतिया, दिनेश कुमार राय द्वारा जायजा लिया गया। जिला पदाधिकारी ने 08 जनवरी की संध्या बगहा-02 प्रखंड के संतपुर सोहरिया पंचायत अंतर्गत थारू टोला घोठवा ग्राम पहुंच कर क्रियान्वित योजनाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
उन्होंने भ्रमण के क्रम में उपस्थित जिले के अन्य पदाधिकारियों तथा विभिन्न प्रखंड विकास पदाधिकारियों को भी इसी प्रकार से गांव का चयन करते हुए चरणबद्ध तरीके से योजनाओं का क्रियान्वयन कराने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जिले के सभी एसडीएम, बीडीओ, सीओ सहित अन्य पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत गांवों को विकसित कराने, ग्रामीणों की सुविधाओं के मद्देनजर आधारभूत संरचनाओं का निर्माण कराने, उनके लिए घर, शौचालय, नाली, सड़क आदि की व्यवस्था तथा सरकार की तमाम योजनाओं को अमली-जामा पहुंचाने हेतु पूरी संजीदगी के साथ लग जायें।
उन्होंने कहा कि एक समय था जब इस ग्राम की दशा-दिशा बहुत ही खराब थी। लोगों को बाढ़ के समय में काफी खराब स्थिति से गुजरना पड़ता था। उसके लिए छलका का निर्माण कराया गया। समूचे गांव को नल-जल, गली-नाली, सोलर स्ट्रीट लाइट, डब्लू०पी०यू०, मुख्यमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना इत्यादि से आच्छादित कराया गया है।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार घोठवा टोला के ग्रामीणों को सरकारी सुविधाओं से लाभान्वित किया गया है, उसी प्रकार जिले के सभी गांवों को भी सरकारी सुविधाओं से आच्छादित करने का लक्ष्य रखकर ठोस रणनीति बनाकर कार्य करें।
ज्ञातव्य हो कि 23 दिसंबर 2024 को माननीय मुख्यमंत्री, बिहार, श्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान पश्चिम चम्पारण जिले के बगहा-02 प्रखंड के संतपुर सोहरिया पंचायत अंतर्गत थारू टोला घोठवा में ग्राम भ्रमण एवं विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास, लोकार्पण और अवलोकन किये थे। माननीय मुख्यमंत्री ने घोठवा टोला से ही प्रगति यात्रा की शुरूआत की थी।
उक्त के परिप्रेक्ष्य में जिला पदाधिकारी द्वारा स्वयं क्रियान्वित योजनाओं का हाल जाना गया। साथ ही ग्रामीणों से फीडबैक भी लिया गया। विभिन्न विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित ग्रामीण सरकार एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद दिए। उन्होंने कहा कि सरकार एवं जिला प्रशासन इसी तरह गांवों का विकास करें।
जिला पदाधिकारी द्वारा गांव में भ्रमण किया गया। साथ ही ग्रामीणों को पार्क, डब्लू०पी०यू०, जल मीनार, छलका इत्यादि का समुचित तरीके से प्रबंधन करने और स्वयं से जागरूक होकर रख-रखाव करने की अपील की गई, ताकि समाज में अच्छा संदेश जाए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, बगहा, सुशांत कुमार सरोज, उप विकास आयुक्त, सुमित कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, बगहा, गौरव कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बगहा, कुमार देवेन्द्र, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, सुजीत कुमार सहित विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी आदि उपस्थित थे।