देश – बचपन में जो सपना देखा बड़े होकर ऐसे किया पूरा, दूसरे अटेम्प्ट UPSC टॉप किया बोकारो के अनुराग #INA

Success Story: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भारतीय आर्थिक सेवा (IES) परीक्षा के नतीजे शुक्रवार को जारी किए, जिसमें बोकारो के होनहार अनुराग गौतम ने पूरे देश में पहला स्थान हासिल कर इतिहास रच दिया. AIR 1 की उपलब्धि हासिल कर अनुराग ने न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे बोकारो और झारखंड का मान बढ़ाया है.  

अनुराग का पढ़ाई से लेकर सफलता तक का सफर

अनुराग गौतम डीपीएस बोकारो के सेक्टर-4 के साल 2012 बैच के पहले के छात्र रहे हैं. उनके पिता, अनुपम कुमार, बोकारो इस्पात संयंत्र में अधिकारी हैं और उनकी मां, कुमारी संगीता, एक होममेकर हैं. अनुराग की शुरुआती शिक्षा डीपीएस बोकारो में हुई. पढ़ाई में बचपन से ही उनका झुकाव और रुचि दिखाई देती थी. स्कूल की पढ़ाई के बाद उन्होंने देश के प्रतिष्ठित IIT खड़गपुर से अर्थशास्त्र (बीएससी और एमएससी) की पढ़ाई पूरी की.  

सपनों की उड़ान और असफलता से मिली प्रेरणा 

अनुराग के पिता अनुपम कुमार ने बताया कि उनका बेटा बचपन से ही पढ़ाई में बेहद अच्छा था.एनटीएसई और केवीपीवाई जैसी परीक्षाओं में सफलता ने उसके आत्मविश्वास को और बढ़ाया. लेकिन उनका सबसे बड़ा सपना भारतीय आर्थिक सेवा (IES) अधिकारी बनने का था. पहले प्रयास में असफलता के बावजूद अनुराग ने हिम्मत नहीं हारी. उन्होंने दिन-रात मेहनत की, अपनी कमजोरियों को समझा और उन्हें दूर किया. उनके दृढ़ संकल्प और अथक प्रयासों का नतीजा यह रहा कि दूसरे प्रयास में उन्होंने पूरे देश में टॉप कर अपना सपना पूरा किया.  

माता-पिता की खुशी और समाज का गौरव

अनुराग की इस उपलब्धि पर उनके पिता अनुपम कुमार ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “मुझे अपने बेटे पर गर्व है. उसने जो मेहनत की है, वह आज रंग लाई है. डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डॉ. गंगवार ने भी अनुराग को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे राज्य के लिए गर्व का विषय है. उन्होंने कहा, “यह उपलब्धि यह साबित करती है कि जब मेहनत और लगन से किसी लक्ष्य की ओर बढ़ा जाए, तो कोई भी चुनौती बड़ी नहीं होती.

ये भी पढ़ें-यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए अब प्रोफेशनल एक्सपीरिएंस को मिलेगी वरियता, पढ़ें डिटेल्स

ये भी पढ़ें-इन एंट्रेंस एग्जाम से केवल एडमिशन ही नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी, देखें लिस्ट यहां


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News