सोनभद्र: स्टेट की भूमि पर गुमटी रख कर रहे अवैध कब्जे को दुद्धी तहसील प्रशासन ने हटवाया।

नगर पंचायत प्रशासन एवं तहसील प्रशासन ने अतिक्रमण हो रहे मार्ग को कराया खाली।

(दुद्धी सोनभद्र )कस्बा स्थित म्योरपुर तिराहे के पास बने पुलिस सहायता केंद्र के ठीक पीछे स्टेट की भूमि पर बने राजस्वकर्मीयो के आवास जाने वाले मार्ग पर बीते कुछ दिनों से एक स्टेशनरी व्यापारी के द्वारा विधिवत एक लोहे की शटर वाली गुमटी बनवाकर स्टेट की भूमि कब्जा करने का कार्य जोरों पर चल रहा था। जिसे लोगों की शिकायत पर आज सुबह 9 बजे नायब तहसीलदार ओम प्रकाश सिंह अपने अधीनस्थ राजस्व कर्मियों एवं नगर पंचायत प्रशासन मौजूदगी के साथ मौके स्थल पर पहुंचकर स्टेट की भूमि पर अवैध रूप से गुमटी रख कब्जा कर रहे व्यापारी को कड़ी फटकार लगाकर हिदायत देते हुए गुमटी को मार्ग से हटवाया और मार्ग को साफ कराया।

Table of Contents

आपको बताते की शासन द्वारा सरकारी भूमि एवं स्टेट की भूमि पर अवैध रूप से अतिक्रमण किए लोगों से अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु कड़े निर्देश दिए गए हैं। लेकिन शासन के निर्देशों का अनुपालन उनके ही सरकारी मुनाजीब नहीं मानते और अपने आंख ,कान बंद कर बैठे हुए हैं ।

सोनभद्र: स्टेट की भूमि पर गुमटी रख कर रहे अवैध कब्जे को दुद्धी तहसील प्रशासन ने हटवाया। Crime
सोनभद्र: स्टेट की भूमि पर गुमटी रख कर रहे अवैध कब्जे को दुद्धी तहसील प्रशासन ने हटवाया।

दुद्धी नगर के मुख्य मार्ग के दोनों पटरियो पर अवैध रूप से लोगों का कब्जा निरंतर बना हुआ है ,जिससे आए दिन सड़क दुर्घटना होती रहती हैं और लोग बेवजह काल के गाल में समा जा रहे एवं दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। वही दुद्धी नगर पंचायत में स्टेट की भूमि लोग कब्जा कर आलीशान मकान बनाकर उन्हें किराए पर देकर दुकान चल रहे हैं ,और मोटी रकम ऐठ रहे हैं। अब देखना यह है कि आज जिस तरह से तहसील प्रशासन ने स्टेट की भूमि पर कब्जा करने की नीयत से रख रहे गुमटी को हटवाया है, क्या इसी क्रम में दुद्धी नगर में हुए अन्य अतिक्रमणों को हटवाया जाएगा या नहीं यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। इस मौके पर लेखपाल विनय गुप्ता अभिषेक पांडे,नगर पंचायत कर्मी उमेश जितेंद्र कुमार विश्वनाथ यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

सोनभद्र: स्टेट की भूमि पर गुमटी रख कर रहे अवैध कब्जे को दुद्धी तहसील प्रशासन ने हटवाया। Crime
सोनभद्र: स्टेट की भूमि पर गुमटी रख कर रहे अवैध कब्जे को दुद्धी तहसील प्रशासन ने हटवाया।

Leave a Reply

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News