महिला एवं बाल विकास निगम,बिहार के द्वारा जिला प्रशासन,वैशाली के द्बारा कलेक्ट्रेट सभा कक्ष मे कार्यक्तम का आयोजन किया गया।
संवाददाता-राजेन्द्र कुमार ।
वैशाली /हाजीपुर। तत्वाधान में “लिंग आधारित हिंसा उन्मूलन जागरूकता अभियान” के तहत कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया विदित हो कि दिनांक 25 नवंबर से 10 दिसंबर 2024 के बीच लिंग आधारित हिंसा उन्मूलन कार्यक्रम के मैं पोषक क्षेत्र के विभिन्न आंगनबाड़ी कोड 119, 70, 21 116, हाजीपुर ग्रामीण केंद्र संख्या 139, 209, 172,90, 196,भगवानपुर केंद्र संख्या 1सेविका सहायिका ने भाग लिया
उप विकास आयुक्त समस जावेद अंसारी द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ “वैशाली की यही पुकार बाल विवाह मुक्त हमारा बिहार” के स्लोगन के साथ आसमान में गुब्बारा उड़ाया गया उनके द्वारा हिंसा मुक्त समाज की संरचना सर्वप्रथम हमको अपने-अपने घर से शुभारंभ करने की बात के कही गई तब जाकर एक सशक्त समाज समाज का निर्माण किया जा सकता है
कार्यक्रम में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी श्रीमती प्रतिभा गिरी के द्वारा बताया कि कम उम्र में लड़के या लड़कियों की शादी होने से आने वाली पीढ़ी पर काफी असर पड़ता है कार्यक्रम में बाल विवाह रोकथाम हेतु आंगनबाड़ी की सहायिका सेविका,जीविका की दीदी, स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सेवा संस्थान के कार्यकर्ता,मेरी पंचायत मेरी शक्ति भगवानपुर प्रखंड की कार्यकर्ता,दीदी अधिकार केंद्र की बालिका,जीविका कम्युनिटी लाइब्रेरी की छात्राएं को बाल विवाह रोकथाम हेतु प्रेरक दूत बनाया गया सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्था द्वारा 7 मार्च 2025 तक बाल विवाह रोकथाम हेतु जागरूकता कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की बात महिला एवं बाल विकास निगम की जिला परियोजना प्रबंधक जुलेखा हसमत द्वारा बताया गया सबसे ज्यादा जागरूकता कार्यक्रम करने वाले संस्था एवं कार्यकर्ता को आगामी 8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सम्मानित करने की बात बताई गई उक्त कार्यक्रम में जिला परियोजना प्रबंधक जीविका -वंदना कुमारी,सामाजिक विकास प्रबंधक- गीता रंजन सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी स्व. कन्हाई शुक्ला सेवा संस्थान के सचिव सुधीर शुक्ला,मेरी पंचायत मेरी शक्ति -नुसरत जहां संस्था द्वारा कार्यशाला में आए हुए सभी प्रतिभागियों के बीच अपने-अपने विचार विचार व्यक्त किया गया कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन कार्तिक कुमार वन स्टॉप सेंटर द्वारा किया गया