खेल खत्म! इस बड़ी योजना को बंद करने जा रही सरकार! खाते में नहीं आएगी अगली किस्त #INA
Ladki Bahin Yojana: देश के नागरिकों की जरूरत और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए केंद्र और राज्य सरकारें न केवल समय-समय पर कई योजनाओं को शुरू करती है, बल्कि उनको अपडेट और रिलॉंच भी करती है. इसके साथ ही कार्य सिद्ध होने पर कई योनजाओं को बंद भी कर दिया जाता है. इस क्रम में आज हम एक ऐसी योजना का जिक्र करने जा रहे हैं, जिसको बंद किए जाने की चर्चाएं जोरों पर हैं. दरअसल, यहां बात हो रही है मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना की. यह योजना महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में गेम चेंजर साबित हुई है.
यह खबर भी पढ़ें- FREE, FREE, FREE: पीएम आवास योजना में रजिस्ट्रेशन शुरू! मुफ्त का मकान लेने के करें यह काम
योजना के बंद होने की चर्चा जोरों पर
दरअसल, चुनाव परिणाम आने के बाद से ही मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना का चर्चा जोरों पर हैं. विपक्ष ने इस योजना पर जमकर निशाना साधा है और इसमें बड़े स्तर पर गड़बड़झाले का आरोप लगाया है. ताजा खबर यह है कि इस योजना का लाभ उठा रही सभी आवेदकों की दोबारा जांच की जाएगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने इन योजना के आवेदकों के लिए कुछ निश्चित नियम व शर्तें रखी थीं. नियमानुसार इन योजना का लाभ केवल उन्हीं महिलाओं को दिया जाना था, जो नियमों पर बिल्कुल फिट बैठती हैं. लेकिन बताया जा रहा है कि जिन महिलाओं की वार्षिक आय ढ़ाई लाख से ज्यादा है और जिनके घरों में चार पहिया गाड़ी है, उनको भी इस योजना का लाभ मिल रहा है. यही वजह है कि यह योजना विपक्षी दलों के निशाने पर आ गई है और इसको लेकर तमाम आरोप-प्रत्यारोप किए जा रहे हैं. इन आरोपों के बाद फैसला किया गया है कि योजना के सभी आवेदनों की दोबारा जांच की जाएगी.
यह खबर भी पढ़ें- Kisan Karj Mafi: किसान कर्ज माफी योजना के लिए यहां करें रजिस्ट्रेशन करें, सरकार ने कर दिया सारा लोन माफ!
क्या कहती है सरकार
इस बारे में पूर्व महिला एवं बाल कल्याण मंत्री अदिति तटकरे ने कहा कि योजना में कुछ गड़बड़ियों की शिकायत मिली थी. उन्होंने कहा कि जानकारी मिली थी कि निर्धारित सीमा से ज्यादा आमदनी वाली महिलाओं को भी इस योजना का लाभ दिया जा रहा है. सभी आवदेनों की फिर से जांच की जाएगी. अगर कहीं भी किसी भी स्तर पर कोई गलती पाई जाती है तो महिला का आवेदन रद्द कर दिया जाएगा.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.