श्रीदेवी ताबूत में लेटी जिस बच्ची को देख लगी थीं रोने, 'मि. इंडिया' की क्यूट टीना अब दिखती हैं ऐसी #INA
MR India child artist Tina: 1987 में रिलीज हुई अनिल कपूर और श्रीदेवी की फिल्म ‘मि.इंडिया’ तो आपको याद होगी ही और फिल्म के कैरेक्टर्स भी. इस फिल्म की अनोखी कहानी ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. सुपरहिट रही इस फिल्म में मिस्टर इंडिया बने अनिल कपूर श्रीदेवी के साथ मिलकर अनाथ बच्चों की देखभाल करते हैं और उन्हें विलेन से बचाते हैं.
फिल्म में टीना की मौत पर रोने लगी थीं श्रीदेवी
वैसे तो इस फिल्म चाइल्ड आर्टिस्ट की फौज थी. लेकिन एक बच्ची थी जो बहुत स्पेशल थी. अनिल कपूर और श्रीदेवी के साथ -साथ डायरेक्टर शेखर कपूर की जान भी उस बच्ची में बसती थी. उस बच्ची का नाम था टीना. फिल्म में टीना की मासूमियत का ही कमाल था कि उनके किरदार को ऐसा गढ़ा कि हर कोई उनका कायल हो गया था. टीना के प्रति सबको इस कदर लगाव था कि फिल्म में जब टीना की एक बम धमाके में मौत हो जाती है तो श्रीदेवी से लेकर फिल्म के बाकी सभी मेंबर्स तक टीना को इस हाल में देखकर सचमुच रोने लगते है. फिल्म में नन्ही टीना ने अपनी मासूमियत और डिंपल वाली स्माइल से लोगों का दिल जीत लिया था.
बड़ी हो गई नन्ही सी टीना
लेकिन क्या आप जानते हैं कि टीना का किरदार निभाने वाली लड़की कौन है और कहां है ? बता दे कि टीना का किरदार निभाने वाली इस बच्ची का नाम हुजान खोदाइजी है. फिल्म में नन्हीं सी मासूम सी दिखने वाली हुजान अब काफी बड़ी हो चुकी हैं और वे दो प्यारी बेटियों की मां भी हैं. क्यूट सी दिखने वाली टीना अब काफी ग्लैमरस दिखती हैं.
टीना को पहचानना है मुश्किल
कुछ समय पहले हुजान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई थी, जिसे देख लोग पहचान नहीं पा रहे कि ये वही नन्ही बच्ची है. इस तस्वीर में हुजान बेहद खूबसूरत दिख रही थीं. उनकी इस तस्वीर को देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि उनकी मासूमियत और खूबसूरती आज भी कायम है.फिल्म ‘मि.इंडिया’ ने हुजान को काफी लोकप्रियता दिलाई. वैसे तो इस फिल्म में और भी बच्चे थे लेकिन टीना के किरदार में हुजान और उनकी मासूमियत के आगे सभी फीके पड़ गए थे. खास बात तो ये है कि इस फिल्म में आफताब शिवदासानी भी थे, लेकिन चाइल्ड एक्टर के तौर पर वो भी वैसी छाप नहीं छोड़ पाए जैसी हुजान ने छोड़ी.
अब करती हैं ये काम
हालांकि ‘मि.इंडिया’ के बाद हुजान किसी और फिल्म नजर नहीं आई. क्योंकि इस फिल्म के बाद उन्होनें और फिल्मों की ही नहीं. आज हुजान खोदाइजी का दूर-दूर तक फिल्मों से कोई नाता नहीं है और ना ही अब हुजान का फिल्मों में आने का कोई इरादा है. शायद इसीलिए पहली फिल्म के बाद ही हुजान फिल्मों से गायब हो गईं थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हुजान खोदाइजी ‘मिस्टर इंडिया’ के रिलीज होते ही चैन्नई चली गईं. फिल्म रिलीज होने के बाद वो सबकी चहेती बन गई हालांकि हुजान ने इस बात पर कभी ध्यान नहीं दिया कि लोग उन्हें खोज रहे होंगे. इसके बाद वो अपनी पढ़ाई में लग गई. आज हुजान खोदाइजी मार्केटिंग के फील्ड में नाम कमा रही हैं. एक वेबसाइट के मुताबिक वो लिंटास नाम की एक कंपनी में एडवरटाइजिंग एक्जीक्यूटिव के तौर पर काम कर रही हैं.
ये भी पढ़ें- नीतू कपूर को राज कपूर के फिल्म फेस्टिवल में अकेलापन हुआ महसूस! परिवार के बीच भी पति की याद में तड़पी एक्ट्रेस
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.