गांवों को संवारने में जुटी सरकार, जिम-लाइब्रेरी सहित अन्य आधुनिक सुविधाओं की मिलेगी सौगात #INA
हरियाणा सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए कई बड़ी योजनाओं को ऐलान किया है. सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए अहम निर्णय लिए हैं. पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने बताया कि इन योजनाओं का लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों में सुविधाओं का विस्तार करना है. इन योजनाओं का लाभ सिर्फ तबके को नहीं बल्कि पूरे गांव को मिलेगा.
जिम खोलने का फैसला
सैनी सरकार ने युवाओं के शारीरिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए गांव में ओपन जिम खोलने का निर्णय किया है. इससे युवा शारीरिक रूप से स्वास्थ्य भी रहेंगे और गांवों के जीवन-शैली को भी बढ़ावा मिलेगा.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- Anuprati Coaching Yojana: FREE में कंपटेटिव और एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करवा रही है सरकार, अप्लाई करने के लिए बचे सिर्फ दो दिन
तालाबों का होगा सौंदर्यीकरण
सैनी सरकार प्रदेश के 19 हजार तालाबों में से एक हजार तालाबों का पहले चरण में सौंदर्यीकरण करेगी. तालाबों के चारों ओर हरे-भरे पेड़-पौधे लगाए जाएंगे. इससे गांव के लोगों को स्वच्छ हवा और सुंदर वातावरण मिलेगा.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- AAP 3rd List: आम आदमी पार्टी ने जारी की तीसरी लिस्ट, बागी कैलाश गहलोत की सीट पर इस नेता को दिया टिकट
स्ट्रीट लाइट लगाएगी सरकार
शहरों की तर्ज पर गांव को विकसित करने के लिए सरकार ने एक हजार गांवों के चारों ओर की सड़कों को पक्का बनाने का फैसला लिया है. गांवों में राज्य सरकार स्ट्रीट लाइट लगाएगी. रात में जिससे गांव पूरा दूधिया रंग से जगमगा जाएगा.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- Sansad: धनखड़ बोले- मैं किसान का बेटा हूं, इसलिए आपको पीड़ा होती है, जानें फिर खरगे ने क्या दिया जवाब
डिजिटल लाइब्रेरी खोलेगी सरकार
गांव के युवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी गांव में ही कर सकें और उन्हें शहरों आना-जाना न पड़े, इसलिए राज्य सरकार गांवों में डिजिटल लाइब्रेरी खोलेगी. युवाओं के लिए पानीपत में रोजगार मेला लगाया जा रहा है, जिसमें बड़ी-बड़ी कंपनियां शामिल होंगी.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- PF का पैसा कैसे निकलेगा, बैंक वाले ATM कार्ड से या फिर कोई स्पेशल डेबिट कार्ड बनेगा? जानिए अपने सवाल का जवाब
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.