बिजली चोरी रोकने के लिए सरकार ने किया बड़ा फैसला; स्मार्ट मीटर लगाने के इतने सारे फायदे #INA

उत्तर प्रदेश में स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है. इसका काम जोरों पर है. कई बिजली उपभोक्ता ऐसे भी हैं, जिन्हें स्मार्ट मीटर के फायदे और नुकसान के बारे में कोई खास जानकारी नहीं है. इस बारे में तरह-तरह की अफवाहें भी फैली हैं. कुछ लोग इसे सही कहते हैं तो कुछ लोग इसे गलत बोलते हैं. नवंबर के पहले सप्ताह में उत्तर प्रदेश में 2.75 लाख प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाया जा चुका है. कई जिलों में अब भी मीटर लगाए जा रहे हैं. शुरुआत में कुछ जनपदों में स्मार्ट मीटर में खामियां देखी गईं हैं. 

जानकारी मिलते ही राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने पावर कॉर्पोरेशन के अधिकारियों से बात की है. इसके बाद जिन स्मार्ट मीटर में खराबी आ रही है उन्हें बदलने के निर्देश दिए गए. उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर का बड़ा लाभ मिलने वाला है. वहीं, माकनमालिकों को भी अपने किराएदारों की बिजली के बारे में तुरंत जानकारी मिल जाएगी. मीटर रीडर को बुलाने की जरुरत नहीं होगी.

अब आप यह खबर भी पढ़ें- WOW: सिर्फ खिचड़ी-दलिया नहीं, आगंनबाड़ी केंद्रों में इतनी सारी चीजें मिलती हैं FREE

खप रही बिजली को देख सकते हैं

खास बात है कि स्मार्ट मीटर से उपभोक्ताओं को परेशान होने की जरुरत नहीं होगी. अधिक बिजली बिल आने पर लोगों को अब बिजली दफ्तर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. स्मार्ट मीटर ऐसी सभी समस्याओं को पल भर में खत्म कर देगा. अपने दुकान मकान में खप रही बिजली बिल की पूरी जानकारी उपभोक्ता देख सकते हैं. स्मार्ट मीटर में हर रोज जितनी बिजली खर्च हो रही है, उसकी जानकारी भी मिल जाएगी. 

मोबाइल पर ही मिलेगी पूरी जानकारी

खास बात है कि आप अपने बिजली की पूरी जानकारी हर रोज मोबाइल में ही देख पाएंगे. मकान मालिक और किरायेदारों दोनों को इससे फायदा होगा. आपने हर रोज कितने रुपये बिजली में खर्च किए, यह जानना महत्वपूर्ण है. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- योगी राज में लोगों की हो गई मौज, बिजली उपभोक्ताओं के लिए सीएम ने लिया खास फैसला

बिजली चोरी रोकने में होगी मदद

स्मार्ट मीटर लगाने से कई इलाकों में हो रही बिजली चोरियों पर भी लगाम लगाया जा सकता है. बिजली चोरी होने की जानकारी तुरंत अधिकारियों को दी जाएगी. बिजली कटौती की सूचना भी मीटर में पहले ही मिल जाएंगी. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- Syria Conflict: सीरिया के चार शहरों पर विद्रोहियों का कब्जा, राष्ट्रपति देश छोड़कर भागे; इस्राइल की इस वजह से बढ़ी चिंता

 

 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News