मर्दानगी का सबूत देने के लिए दूल्हे को खाने पड़ते हैं जूते, हैरान कर देगी यहां की परंपरा #INA
Strange South Korean Wedding Tradition: पूरी दुनिया में अलग-अलग रीति-रिवाज निभाए जाते हैं. कुछ तो इतने अजीबो-गरीब होते हैं कि जिसके बारे में पढ़कर या सुनकर हर कोई हैरान हो जाता है. यूं तो शादी-ब्याह में अलग-अलग रस्में निभाई जाती हैं. कहीं दूल्हे के जूते छिपाए जाते हैं, तो कहीं दूल्हे की बहन दूल्हे से पहले दुल्हन की मांग भरती है. लेकिन क्या आपको पता है दक्षिण कोरिया में बहुत ही अजीब रिवाज (South Korea’s weird wedding ritual) देखने को मिलता है. यहां दूल्हे को शादी में आशीर्वाद के बदले जूते पड़ते हैं. यहां मर्दानगी का सबूत देने के लिए दूल्हे को जूते खाने पड़ते हैं. ऐसा क्यों होता है. आइए जानते हैं इसके बारे में.
दूल्हे को क्यों पड़ते हैं जूते?
दक्षिण कोरिया में दूल्हे को जूते मारने का अजीब रिवाज है. यहां दूल्हे को जूतों और डंडों से उल्टा लटकाकर पीटा जाता है. इस रस्म में शादी के बाद दूल्हे के जूते उतार दिए जाते हैं. इसके बाद दोस्त उन्हें उल्टा लटका देते हैं. फिर उसके तलवों पर जूतों, डंडों और एक खास मछली येलो कॉर्विना से मारा जाता है.
रस्म निभाने के पीछे की वजह
इस रस्म को निभाने के पीछे की वजह भी बेहद खास है. इस रस्म में दुल्हन की तरफ से कोई भी सदस्य शामिल नहीं होता है. सिर्फ दूल्हे के दोस्त और रिश्तेदार ही रस्म को निभाते हैं. इसके पीछे की वजह है कि इससे दूल्हा शादी-शुदा जीवन के लिए तैयार होता है और जीवन में उस पर कोई परेशानी नहीं आती है.
मर्दानगी का देते सबूत
इस रस्म के जरिए दूल्हे अपनी मर्दानगी का सबूत देते हैं. दूल्हे को जोर-जोर से डंडे मारे जाते हैं. उन्हें जूते और मछली से भी पीटा जाता है. लेकिन इसके बाद भी दूल्हे अपने मुंह से उफ्फ भी नहीं निकालते. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि माना जाता है इससे दुल्हन के सामने दूल्हे की मर्दानगी साबित होती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
यह भी पढ़ें:प्रेग्नेंसी में मेहंदी लगाने से क्या सचमुच पीछे पड़ जाती है चुडैल!
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.