अररिया/ भरगामा प्रखंड क्षेत्र के सड़क निर्माण में सामने आ रही भारी अनियमितता बिना सूचनापट्ट लगाये लोकल उजला बालू व घटिया सामग्री से हो रहा सड़क निर्माण कार्य

मिंटू राय संवाददाता अररिया

अररिया भरगामा प्रखंड क्षेत्र के शंकरपुर पंचायत में इन दिनों हो रहे सड़क निर्माण कार्य में जमकर मापदंड की धज्जियां उड़ाई जा रही है। सड़क निर्माण कार्य में घटिया ईंट लोकल उजला बालू,निम्नस्तरीय ग्रेड का सीमेंट,मिट्टीयुक्त गिट्टी का धड़ल्ले से उपयोग किया जा रहा है। सबसे बड़ी बात यह है कि कार्यस्थल पर बिना योजना बोर्ड लगाये हीं काम को संचालित किया जा रहा है। गुणवत्ताविहीन कार्य होने के कारण कार्य को काफी तीव्र गति से संचालित किया जाता है व जल्द काम को पूरा कर लिया जाता है, ताकि गड़बड़ी का पॉल नहीं खुले।

मालूम हो कि शंकरपुर पंचायत क्षेत्र के शहीद अभिषेक सिंह के स्मारक से करीब 200 मीटर की दुरी पर स्थित शर्मा टोला में एक पक्की सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है,जिसमें स्थानीय ग्रामीण शंभू शर्मा,उमानंद शर्मा,ग्यानंद शर्मा आदि का आरोप है कि घटिया ईंट व लॉकल बालू,निम्नस्तरीय ग्रेड का सीमेंट,मिट्टीयुक्त गिट्टी का खुलेआम उपयोग किया गया है। ऐसे में लाखों रुपये की लागत से बन रहे सड़क के अस्तित्व पर अभी खतरा मंडराने लगा है। ऐसे में जिम्मेदारों की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान लग रहा है। इसके बावजूद जिम्मेदार प्रशासन जांचकर कार्रवाई का राग अलाप रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि यह सरकारी धन का दुरुपयोग होने के साथ-साथ जनता की सुरक्षा से खिलवाड़ है। वहीं विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह की घटिया निर्माण सामग्री और कम गुणवत्ता के कारण सड़क एक साल से भी कम समय में खराब हो जाएगी। यह चिंता का विषय है कि लंबे प्रयासों के बाद स्वीकृत होने वाली इस सड़कों का निर्माण भी इस तरह घटिया तरीके से किया जा रहा है। सरकारी रिकॉर्ड में यह सड़क नई बनी दिखाई जाएगी और अगले दस वर्षों तक इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जाएगा, जबकि वास्तविकता में यह जल्द हीं क्षतिग्रस्त हो जाएगी। स्थानीय लोगों ने इस मामले में उच्च अधिकारियों से जांच और कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि ठेकेदार सिर्फ अपनी जेबें भरने में लगा हुआ है और गुणवत्तापूर्ण निर्माण की कोई चिंता नहीं कर रहा है।
इधर बीडीओ शशि भूषण सुमन ने बताया कि अविलंब सड़क के निर्माण कार्य की जांच करवाई जाएगी और गड़बड़ी पाये जाने पर हरहाल में कार्रवाई की जायेगी।

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News