दंबगो ने जबरदस्ती त्रिलोकी प्रसाद सिह के जमीन पर पलानी गाड़ कर जमीन कब्जा किया।
संवाददाता-राजेन्द्र कुमार ।
वैशाली /बिदुपुर रजासन। बिदुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रजासन गांव निवासी सुबोध कुमार पिता,त्रिलोकी प्रसाद सिह के जमीन पर धमेन्द्र पासवान पिता हरेन्द्र पासवान ने जबरदस्ती पलानी गाड़ दिया है।दिनांक-17/01/2025 को सुबोध सिह ने अमीन द्बारा जमीन नापी होने के बाद भी खाता-138 खेसरा;517-518 रकबा 15 डी0 जमीन हूआ।फिर नापी होने के बाद भी मेरे निजी जमीन खाता-138 मे से 4 डी जमीन धमेन्द्र पासवान पिता हरेन्द्र पासवान जबरदस्ती जमीन मांग रहा है।जबकि हमारे पूवर्ज ने 50 साल पहले उसे घर के लिए जमीन दे चुके है।
उसमे धमेन्द्र पासवान ने घर बना कर रह रहा है।उसमे हमलोगो को कोई आपत्ति नही है।मेरा बचा हूआ जमीन पर पलानी बनाकर गाड़ दिया है।हमलोग सब परिवार ने बोले कि मेरे जमीन पर पलानी क्यो गाड़ रहा है तो धमेन्द्र पासवान और उसका बाप हरेन्द्र पासवान ने धमकी दिया कि ज्यादा बोलीएगा तो हरिजन एक्ट मे केश कर देगे।नही तो चुप चाप रहे।ओर हमलोगो को गंदी गंदी गाली दिया।तब हमने रात मे बिदुपुर थाना मे आवेदन दिये।तो आज सुबह मे लगभग 10:30 बजे बिदुपुर थानाध्यक्ष आकर घटनास्थल पर जाकर देखे तो घर के पिछे त्रिलोकी प्रसाद सिह के जमीन पर पलानी गाड़ा देखे।
बिदुपुर थानाध्यक्ष ने धमेन्द्र पासवान के घर वालो को कहे कि तुम किस आधार पर दूसरे का जमीन पर पलानी गाड़ा है जमीन का कागज हमे दिखाओ।धमेन्द्र पासवान ने कहा कि हमारे पास जमीन का कागज नही है।बिदुपुर पुलिस ने कहा कि तुम पर मुकदमा होगा।थानाध्यक्ष ने सुबोध सिह को कहा कि आप अनुमंडल मे जाकर अपना पेपर दे और सि ओ को भी जाकर अपना जमीन का पेपर दिजीए।
सूत्रो से यह भी जानकारी मिला कि धमेन्द्र पासवान और उसका बाप हरेन्द्र पासवान देशी शराब का कारोबार भी करता है और गलत आचरण के व्यक्तियों सज साठ गाठ रहता है।धमेन्द्र पासवान स्थानीय दंबगो से मिलकर सुबोध सिह का जमीन दखल कब्जा करने के फिराक मे है।मै नही कहता हूं सूत्रों के अनूसार जानकारी मिला।