देश – IMA के सम्मेलन में चिकित्सा क्षेत्र में हो रहे INNVATIONS पर हुई चर्चा – #INA

Ghaziabad News :
आईएमए भवन गाजियाबाद और फॉर्चून डिस्ट्रिक्ट सेंटर संजय नगर में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक चिकित्सा सम्मेलन में 20 व्याख्यान हुए। यूपी स्टेट आईएमए के इस आयोजन का उद्देश्य प्रदेश के सभी चिकित्सकों को आधुनिकतम चिकित्सा प्रणाली एवं नई खोजों व कठिन परिस्थितियों वाले चिकित्सा परीक्षणों एवं सर्जरी को कैसे सरलता पूर्वक संपन्न किया जाता है, से अवगत कराया गया। इसके लिए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के सर्वश्रेष्ठ चिकित्सकों के लैक्चर हुए।
200 स्टूडेंट और 300 प्रेक्टिशनर शामिल हुए
चिकित्सा सम्मेलन में आयोजित प्रमुख कार्यशालाओं में सीटी एंजियोग्राफी, पैट स्कैन का रोल, यूरोलॉजी में रोबोटिक सर्जरी का रोल, रक्त कैंसर में टी सेल्स थेरेपी का रोल, आंत्र रोगों में प्रोबायोटिक का रोल, न्यूरोसर्जरी एवं स्पाइन सर्जरी की नई तकनीक रही। सम्मेलन के पहले दिन 30 नवंबर को सात कार्यशालाएं संपन्न हुईं और 1 दिसंबर को 13 कार्यशालाओं का आयोजन किया गया। इनमें माइक्रोबायोलॉजी में कलर की ग्रोथ कैसे करें, इनटूयूबेशन कैसे करें, इमरजेंसी में ट्रेकियोस्टॉमी कैसे करें, पुतलों के ऊपर अभ्यास कराकर यह समझाने का प्रयास किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश भर से आए लगभग 200 मेडिकल स्टूडेंट्स एवं 300 प्रेक्टिशनर शामिल हुए।
आईएमए का सीएम योगी को धन्यवाद
सत्र 2023 -24 की चतुर्थ वर्किंग कमेटी मीटिंग में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए सीएमओ कार्यालय रजिस्ट्रेशन की अवधि एक वर्ष से बढ़ाकर पांच वर्ष किए जाने पर धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया। कार्यक्रम में आईएमए यूपी स्टेट के वार्षिक कार्यकलापों की रिपोर्ट सचिव डॉ. वीबी जिंदल एवं कोषाध्यक्ष रिपोर्ट डॉ. आशीष अग्रवाल द्वारारखी गई। सम्मेनल प्रदेश भर से सम्मिलित आईएमए पदाधिकारियों की समस्याओं को सुना गया।
आईएमए हेड क्वार्टर की हुई शपथ
सत्र 2025 -2026 के लिए चुने गए प्रतिनिधियों को सचिव आईएमए हेड क्वार्टर डॉ. अनिल जे. नायक द्वारा शपथ दिलाई गई। जिसमें आईएमए यूपी स्टेट के अध्यक्ष के रूप में डॉ. पवन कुमार अग्रवाल (शाहजहांपुर) और सचिव के रूप में डॉ. आशीष अग्रवाल (गाजियाबाद), वित्त सचिव के रूप में डॉ. वाणी पुरी रावत (गाजियाबाद) के साथ 70 अन्य पदाधिकारियों ने शपथ ली। डॉ. एमएम पालीवाल द्वारा कॉलर पहनाकर डॉक्टर पीके अग्रवाल को चार्ज सौंप दिया गया।
डॉ. सत्यप्रकाश को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड
143वीं स्टेट वर्किंग काउंसिल की बैठक में नई टीम की अध्यक्षता में फॉर्चून डिस्टिक सेंटर में संपन्न हुई। विगत टीम को उसके कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया। आईएमए गाजियाबाद में डॉ. सत्य प्रकाश अग्रवाल को 95 वर्ष की आयु में आईएमए गाजियाबाद में उनके योगदान के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। डॉ. वाणी पुरी रावत को बेस्ट प्रेसिडेंट एवं डॉ. शलभ गुप्ता को बेस्ट मेंबर आईएमए यूपी स्टेट से नवाजा गया।
“इन्नोवेटिव हेल्थ केयर फॉर टूमारो” रही थीम
आईएमए यूपी स्टेट के जनरल के चतुर्थ अंक का भी प्रकाशन एवं वितरण किया गया। इस वर्ष की सीएमई की थीम “इन्नोवेटिव हेल्थ केयर फॉर टुमारो” रही। डॉ. शरद कुमार अग्रवाल प्रेसिडेंट आईएमए हेड क्वार्टर सत्र 2022-23, के दिशा निर्देशन में 89वें आईएमए यूपी स्टेट चिकित्सा सम्मेलन एवं उसके आयोजको डॉ. प्रदीप सिंह, डॉ. राजीव गोयल, डॉ. अमिताभ गोयल, डॉ. शलभ गुप्ता, डॉ. आशीष अग्रवाल, डॉ. वीबी जिंदल, डॉ. अरुण कुमार इत्यादि ने प्रदेश भर से सम्मिलित हुए चिकित्सकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। आईएमए गाजियाबाद के अध्यक्ष डॉ. राजीव गोयल (ईएनटी सर्जन) एवं उनकी टीम को इस सफल आयोजन के लिए सभी ने हृदय से धन्यवाद किया।
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
सौजन्य से ट्रिक सिटी टुडे डॉट कॉम
Source link