टोल फ्री करने का मुद्दा जनपद भर की गाड़ियों को टोल फ्री करने के लिए आंदोलन होगा व्यापक रणभेरी के संयोजक के आह्वान पर जनपद स्थापना समिति ने दिया समर्थन का भरोसा
फिरोजाबाद महोत्सव के मंच पर फिरोजाबाद जिला स्थापना समिति द्वारा एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया इस संगोष्ठी में वक्ताओं द्वारा अपने विचार रखे गए 2023 से रणभेरी संस्था के जरिए अप 83 रजिस्टर्ड गाड़ियों को टोल फ्री करने की मांग उठा रहे रणभेरी के संयोजक और पत्रकार रंजीत गुप्ता ने फिरोजाबाद महोत्सव के मंच से फिरोजाबाद की गाड़ियों को टोल फ्री करने का मुद्दा उठाया उन्होंने नितिन गडकरी के संसद में दिए गए बयान को को करते हुए कहा कि जब देश के परिवहन मंत्री ने संसद के पटल पर खड़े होकर स्थानीय गाड़ियों को फ्री करने का फरमान सुनाया है उसके बाद टोल पर बैठे टोल कर्मी इस फरमान को क्यों नहीं मानते रणभेरी का संयोजन द्वारा उठाए गए मुद्दे का समर्थन जनपद स्थापना समिति के वरिष्ठ सदस्य द्विजेंद्र मोहन शर्मा ने डायस पर जाकर किया और उन्होंने कहा कि जनपद स्थापना समिति इस संघर्ष में रणभेरी के साथ खड़ी हुई है और आने वाले 37 वें स्थापना दिवस से पहले जनपद भर की रजिस्टर्ड गाड़ियों को फ्री करने के लिए संघर्ष शुरू किया जाएगा गौर तलब है कि टूंडला तहसील के राजस्व गांव टोल के दोनों तरफ है और ग्रामीणों को किसी भी सामाजिक कार्यक्रम पारिवारिक कार्यक्रम अथवा राज तहसील से जुड़े कार्यों के अपने चार पहिया वाहन से जाने के दौरान टोल टैक्स देना पड़ता है . रणभेरी लगातार 3 वर्ष से टोल फ्री करने के लिए संघर्ष कर रही है फिरोजाबाद महोत्सव के मंच से जब यह मतदाता उठाया गया तो वहां उपस्थित जन मानस ने इसे प्रत्येक फिरोजाबाद वासी का मुद्दा बताते हुए जोरदार समर्थन किया
फिरोजाबाद से रिहान अली की रिपोर्ट