दुनियां – ब्रिटिश संसद में गूंजा बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा का मुद्दा, भारतवंशी प्रीति पटेल ने सरकार से मांगा जवाब – #INA

बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा का मुद्दा ब्रिटेन की संसद में भी गूंजा. भारतीय मूल की पूर्व गृह सचिव प्रीति पटेल समेत दो ब्रिटिश सांसदों ने सोमवार को ब्रिटेन की संसद में इस मुद्दे को उठाया और बांग्लादेश की स्थिति पर विदेश सचिव डेविड लैमी से बयान की मांग की.
बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार की बेदखली के बाद से ही अल्पसंख्यकों खास तौर पर हिंदुओं के खिलाफ हिंसा के मामले बढ़ गए हैं, हाल ही में इस्कॉन के प्रमुख चेहरे रहे चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के बाद से हिंदुओं की सुरक्षा का मुद्दा और गंभीर हो गया है.
भारतवंशी प्रीति पटेल ने जताई चिंता
विथम से सांसद प्रीति पटेल ने बांग्लादेश के हालात पर चिंता ज़ाहिर करते हुए सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X पर लिखा है कि, ‘बांग्लादेश में हमने जो भयानक हिंसा देखी है, उससे मैं चिंतित हूं. मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों के साथ हैं. आज दोपहर संसद में मैंने सरकार से पूछा है कि वे इस महत्वपूर्ण और अहम मुद्दे पर बांग्लादेश सरकार के साथ किस तरह से बातचीत कर रहे हैं.’
कंजर्वेटिव पार्टी की सांसद प्रीति पटेल ने आगे लिखा है कि लोगों की सुरक्षा और धर्म आधारित हिंसा और उत्पीड़न को रोकने के लिए सख्त कार्रवाई की आवश्यकता है.
I am deeply concerned by the awful violence we have seen in Bangladesh, and my thoughts are with those affected.
In Parliament this afternoon, I called on the Government to set out how they are engaging with the Bangladeshi Government on this pressing and important issue. pic.twitter.com/jRXciBQIKH
— Priti Patel MP (@pritipatel) December 2, 2024
संसद में ब्रिटिश सरकार से सवाल
भारतीय मूल की सांसद प्रीति पटेल के अलावा सत्तारूढ़ लेबर पार्टी के सदस्य और ब्रेंट नॉर्थ के सांसद बैरी गार्डिनर ने भी ब्रिटिश विदेश मंत्री से बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसा को लेकर संसद में सवाल पूछा.
उनके सवालों का जवाब देते हुए विदेश मामलों की अंडर-सेक्रेटरी कैथरीन वेस्ट ने कहा कि, ‘मुझे अंतरिम सरकार की ओर से बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदायों को समर्थन देने का भरोसा दिया गया है.’
‘बांग्लादेश ने सुरक्षा का दिया है भरोसा’
वेस्ट ने नोबेल विजेता मुहम्मद यूनुस के साथ अपनी मुलाकात का जिक्र करते हुए बताया कि, उन्होंने बांग्लादेश में धार्मिक अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के महत्व पर अंतरिम सरकार के मुखिया से चर्चा की है. उन्होंने कहा कि ‘ब्रिटेन, बांग्लादेश में धार्मिक स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की आज़ादी का समर्थन करता है. खास तौर पर हिंदू समुदाय के बारे में मुझे आश्वासन दिया गया है कि सरकार उनके साथ है. हम हालात पर नज़र रखना जारी रखेंगे.’
अंतरिम सरकार में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा बढ़ी
बांग्लादेश में आरक्षण विरोधी आंदोलन के चलते अगस्त के पहले सप्ताह में शेख हसीना सरकार का तख्तापलट हुआ, जिसके बाद नोबेल विजेता मोहम्मद यूनुस को अंतरिम सरकार की कमान सौंपी गई. अवामी लीग की सरकार की बेदखली के बाद से ही भारत के इस पड़ोसी मुल्क में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में वृद्धि दर्ज की गई है.
हाल ही में हिंदू संत चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के बाद बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं. हालांकि भारत सरकार ने इस मसले पर बांग्लादेश के सामने आपत्ति दर्ज कराई है और हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है.
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
सौजन्य से टीवी9 हिंदी डॉट कॉम
Source link