भेड़ियों के झुंड के सामने तेंदुआ मांगता रहा रहम की भीख, फिर भी नहीं सुनी एक! #INA
Wildlife Video: सोशल मीडिया की दुनिया में वाइल्डलाइफ के वीडियोज छाए रहते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद यकीन ही नहीं होता है कि क्या सच में ऐसा हो सकता है? कई बार ऐसे वीडियो भी देखने को मिलते हैं, जो दिखाते हैं कि अगर एक हो तो कुछ भी किया जा सकता है. एक ऐसा ही वीडियो हम आपके दिखाने जा रहे हैं, जो बताता है कि अगर कोई व्यक्ति ग्रुप में अटैक करता है तो कितना प्रभाव अलग होता है. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक तेंदुआ को देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर तेंदुआ का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
तेंदुआ हो जाता है बुरी तरह से शिकार
अब तक आपने तेंदुआ को अटैक करते हुए देखा होगा. आपने देखा होगा कि कैसे तेंदुआ कुत्ते को मार देते हैं. वहीं, जिन इलाकों में तेंदुआ होते हैं, वहां से ऐसी भी खबरें सामने आती है कि तेंदुआ सोते हुए व्यक्ति को टांग लेकर गया. लेकिन आज जो वीडियो सामने आया है, उसमें एकदम आपको उलट सीन देखने को मिलेगा. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि तेंदुए के पीछे एक नहीं बल्कि झुंड में भेड़िया लग गए हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि भेड़ियों के झुंड के आगे तेंदुआ एकदम असहाय लग रहा है.
तेंदुआ काफी कोशिश करता है कि भेड़ियों का झुंड का सामना किया जाए लेकिन ये नहीं हो पाता है. भेड़ियों का ग्रुप तेंदुआ को अपना शिकार बना लेते हैं. आप देख सकते हैं कि कैसे भेड़ियां तेदुए को मारकर जश्न मना रहे हैं. सभी तेंदुआ को नोचकर खा रहे हैं. ये जंगल का वीडियो दुर्लभ है और ऐसे वीडियो कम ही देखने को मिलते हैं.
तेंदुआ है कोई फिल्म का हीरो नहीं
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो इंस्टाग्राम यूजर्स के कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि जब एक हो जाओगो तो यही होता है. एक यूजर ने लिखा कि सच तेंदुआ को देख काफी बुरा लगा. एक यूजर ने लिखा कि भाई तेंदुआ ने कोशिश की लड़ने की लेकिन फिल्म तो है नहीं. वीडियो पर कई यूजर्स अपनी-अपनी राय दी है.
ये भी पढ़ें- बाप रे बाप! ट्रेन के इंजन के ऊपर सोकर युवक ने किया सफर, सामने आया ये खतरनाक वीडियो!
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.