मिशन शक्ति योजना अंतर्गत जिला संचालन समिति की बैठक जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में की गई।
संवाददाता-राजेन्द्र कुमार ।

वैशाली /हाजीपुर। मिशन शक्ति योजना अंतर्गत संबल एवं समर्थ के तहत वन स्टॉप सेंटर, 181महिला हेल्पलाइन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, शक्ति सदन, सखी निवास,p.m.m.v.y,पालना घर, हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ़ वीमेन की समीक्षा जिला पदाधिकारी महोदय एवं जिला स्तरीय संचालन समिति द्वारा की गई जिला प्रोग्राम पदाधिकारी प्रतिभा गिरी द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना में आवंटित राशि सत प्रतिशत जागरूकता के माध्यम से खर्च करने को बताया गया
वन स्टॉप सेंटर में पंजीकृत वाद 260 में से 240 वादों का निष्पादन किए गए पर चर्चा की गई सभी वादों का सफलतापूर्वक शत प्रतिशत विभागीय साइट पर अपलोड किए जाने किए की जानकारी जिला स्तरीय संचालन समिति को दी गई शक्ति सदन एवं शक्ति निवास के लिए आम सूचना का विज्ञापन प्रकाशित किए एवं हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ़ वीमेन मैं नियोजन हेतु काउंसलिंग की जानकारी दी गई जिला स्तरीय संचालन समिति की बैठक में उपस्थित लोगों की सूची निम्न है