गर्लफ्रेंड की लाश की पास बैठकर 2 दिन तक सिगरेट पीता रहा कातिल, ऑनलाइन मंगाया था चाकू और रस्सी #INA
Shocking Incident: एक कपल हंसते-हंसते होटल के रूम में दाखिल हुए लेकिन दो दिन कमरे से अकेला शख्स निकला. होटल के स्टॉफ को जब शक हुआ तो रूम खोला. पता चला कि अंदर महिला की लाश पड़ी हुई है जो दिन पुरानी लग रही थी. कातिल को जब पकड़ा जाता है तो सनसनीखेज खुलासा होता है. कातिल ने बताया कि कत्ल करने के बाद दो दिन तक वह लाश के पास बैठकर सिगरेट पीता रहा. हत्या के लिए प्रयोग में लाया गया चाकू और रस्सी ऑनलाइन ऑर्डर कर मंगवाई गई थी. शॉक्ड कर देने वाली ये घटना कर्नाटक के बेंगलुरू की है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बेंगलुरू में अपने दोस्त का कत्ल करने वाला शख्स 21 साल का आरव हनोय था. वह केरल का रहने वाला था लेकिन बेंगलुरू में जॉब कर रहा था. वहीं, 19 साल की माया गोगोई डेका असम की रहने वाली थी लेकिन बेंगलुरू में जॉब कर रही थी. दोनों की मुलाकात करीब 6 महीने पहले dating app bumble से हुई थी. बाद में दोस्ती, प्यार में बदल गई और माया ने आरव को अपने पास ही बुला लिया और यहां जॉब लगवा दी.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- डायमंड किंग ने PM Modi को दिया करोड़ों का मैप, दुनिया में हीरे से बना भारत का पहला नक्शा
दो दिन तक वहीं बैठकर कातिल पीता रहा सिगरेट
24 नवंबर को दोनों थ्री स्टार सर्विस अपार्टमेंट होटल रायल लिविंग में जाते हैं. वहां किसी बात पर दोनों की बहस होती है और फिर आरव होटल में ही ऑनलाइन जेपटो से चाकू और रस्सी मंगवाता है. फिर उसी दिन वह माया की चाकू से गोदकर हत्या कर देता है. हत्या के बाद वह वहां से भागता नहीं है बल्कि दो दिन तक वहीं बैठकर सिगरेट पीता रहता है और फिर 26 नवंबर को वह बिना बैग लिए ही होटल से निकल जाता है.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- Bangladesh में हिंदुओं पर हमले का खतरनाक सच, ढाका की सड़कों पर लहूलुहान घूमे शख्स की आपबीती
‘हत्या की वजह बहुत पर्सनल’
बाद में होटल का स्टॉफ कमरे में जाता है तो लाश मिलती है. लाश की हालत काफी खराब थी और माया के मोबाइल में भी लास्ट कॉल 24 नवंबर की ही थी. इस बात की खबर पुलिस को दी जाती है तो वह कातिल को पता लगाने में जुट जाती है. दो दिन बाद पुलिस किसी तरह कातिल का पता लगा ही लेती है और उसे अरेस्ट कर लेती है. तब पूछताछ में यह सनसनीखेज खुलासा होता है. हालांकि कातिल अभी भी यह बताने को राजी नहीं है कि हत्या की वजह क्या थी? इस पर कातिल कहता है कि हत्या की वजह बहुत पर्सनल है.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- कातिल का पप्पू यादव को चैलेंज, ‘पटना आ चुके, 5 दिन में मार देंगे’
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.