खबर फिली – जब शराब के नशे में अशोक कुमार की गोद में गिर गए धर्मेंद्र, हाथ जोड़कर मांगनी पड़ी थी माफी – #iNA @INA
फिल्मी गलियारों में किस्से कहानियां खूब चलते हैं. पर्दे के सामने की दुनिया देखने वालों को जब पर्दे के पीछे के किस्से पता चलते हैं, तो वो बड़े चाव से उसे सुनते हैं. मनोरंजन की दुनिया में एक किस्सा धर्मेंद्र और अशोक कुमार का भी है. जब अशोक कुमार की चेतावनी के बाद भी धर्मेंद्र ने शराब पी ली थी. फिर इसके बाद अगले दिन जो हुआ वह काफी मजेदार था. चलिए विस्तार से जानते हैं.
ये किस्सा अनु कपूर ने अपने रेडियो शो सुहाना सफर विद अनु कपूर पर शेयर किया था. हुआ यूं था कि दिग्गज अभिनेता अशोक कुमार ने अपनी जिंदगी का नियम बनाया था कि वह नए साल को यानि 1 जनवरी के दिन काम नहीं करते थे. लेकिन उन्होंने यह नियम धर्मेंद्र की रिक्वेस्ट पर तोड़ा था.
जब दोस्त के लिए अशोक कुमार ने तोड़ा नियम
दरअसल 1966 में आई फिल्म ममता की शूटिंग चल रही थी. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही अगले दिन धर्मेंद्र को लद्दाख में अपनी दूसरी फिल्म हकीकत के शूट के लिए जाना था. तब उन्होंने अशोक कुमार से रिक्वेस्ट की कि प्लीज 1 जनवरी को काम कर लें, जिससे वह दूसरे सेट पर टाइम से पहुंच जाएं. अशोक कुमार ने दोस्त की बात मान ली थी.
अशोक कुमार ने धर्मेंद्र से कहा था, मैं तेरे लिए अपना नियम तोड़ रहा हूं, लेकिन कल सेट पर टाइम से आ जाना. आज रात को पीने और पार्टी मत करने लगना. इसपर धर्मेंद्र मान गए और वापस अपने होटल में चले गए. धर्मेंद्र सोने ही जा रहे थे कि वो होटल में हो रहे नए साल के जश्न को देखने पहुंच गए. वहां कुछ लोगों ने उनको पहचान लिया तो जबरदस्ती पार्टी के लिए बुला लिया. दोस्तों ने धर्मेंद्र को खूब शराब पिला दी.
अशोक कुमार की गोद में गिर गए धर्मेंद्र
जब तक पार्टी खत्म हुई तो धर्मेंद्र नशे में थे. उन्होंने सोचा कि अब सीधा सेट पर जाकर ही आराम कर लेंगे. वो सुबह 4 बजे जब सेट पर पहुंचे तो तब अशोक कुमार भी आ गए थे. उनको पता चल गया कि धर्मेंद्र ने शराब पी है. शराब के नशे में जब धर्मेंद्र शूटिंग कर रहे थे, तो उसी वक्त वो अशोक कुमार की गोद में गिर गए और हाथ जोड़कर उनसे कहने कि अब मुझसे नहीं हो पा रहा है. तब अशोक कुमार ने उनको आराम करने का समय दिया और बाद में शूटिंग हुई.
Source link