खबर फिली – जब कटरीना कैफ को लगा कि उनका करियर खत्म हो गया, ये सुपरस्टार बना था सहारा – #iNA @INA
कटरीना कैफ आज के दौर में बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक हैं. भले ही वो भारत की रहने वाली नहीं हैं, लेकिन हिंदी भाषा को भी उन्होंने बेहतरीन तरीके से सीख लिया है. कटरीना अपनी लाइफ में बहुत अच्छा कर रही हैं और आगे बढ़ रही हैं. लेकिन एक वक्त ऐसा भी था, जब कटरीना को इंडस्ट्री के सुपरस्टार सलमान खान ने सहारा दिया था. सलमान तब कटरीना के साथ खड़े थे जब उनका करियर लगभग खत्म होने की, कगार पर था.
दरअसल ,कटरीना कैफ को जॉन अब्राहम ने उनकी फिल्म ‘साया’ से बाहर करवा दिया था. तब ‘साया’ में लीड रोल में तारा शर्मा को कास्ट किया गया था. जब कटरीना फिल्म से बाहर हो गईं तो उनको लगा था कि उनका करियर खत्म हो जाएगा. उस वक्त वो सलमान खान के पास पहुंचीं और सलमान खान उनका सहारा बने थे.
सलमान के पास रोते हुए गई थीं कटरीना
इंडिया टीवी को दिए एक पुराने इंटरव्यू में सलमान खान ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि जॉन अब्राहम ने कटरीना को फिल्म से निकलवा दिया था. तब कटरीना रोते-रोते सलमान खान के पास पहुंची थीं. उस वक्त सलमान कटरीना के लिए मसीहा बनकर उनकी जिंदगी में आए थे और भाईजान के कारण ही कटरीना कैफ के करियर को नई दिशा मिली थी. कहते हैं कि सलमान खान के कहने पर ही कटरीना ने फिल्मों के लिए हिंदी सीखी थी. इसके बाद उनको एक के बाद एक लगातार फिल्में मिलने लगी थीं.
जब सलमान और जॉन में छिड़ी बहस
कहा तो ये भी जाता है जब जॉन के कहने पर कटरीना की जगह तारा शर्मा को उनके अपोजिट कास्ट किया गया तो सलमान और जॉन के बीच वॉर छिड़ गई थी. कहते हैं कि सलमान ने जॉन को लेकर ये तक कह दिया था उनकी वजह से ही जॉन अब्राहम को फिल्मों में बड़े रोल मिले. इसके बाद जॉन अब्राहम का जवाब आया था. उन्होंने कहा था कि उनको लगता है कि सलमान और उनके बीच कुछ तो दिक्कत है, लेकिन वो क्या है, इसके बारे में उनको पता नहीं है.
Source link