खबर फिली – जिसके लिए सलमान खान बनने वाले थे ‘बब्बर शेर’, ‘सिकंदर’ के बाद उसके साथ मिलकर करेंगे असली खेल! – #iNA @INA

सलमान खान (Salman Khan) ‘टाइगर 3’ के बाद से ही जिस फिल्म को लेकर चर्चा में हैं, वो सिकंदर (Sikandar) है. ए आर मुरुगादास इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं. इस वक्त शाहरुख खान और सलमान खान सबसे ज्यादा डिमांड में हैं. तो दोनों की फिल्म पर लगातार अपडेट आते रहते हैं. सलमान खान ‘सिकंदर’ की शूटिंग जनवरी साल 2025 तक पूरी करने की कोशिश कर रहे हैं, क्योंकि ईद पर फिल्म आने वाली है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो 2025 के मिड तक एटली की फिल्म का काम शुरू करेंगे. दरअसल फिल्म को साल 2026 के आखिर तक रिलीज करने की प्लानिंग है. वहीं शाहरुख खान का एक छोटा सा अपडेट जान लीजिए. दरअसल शाहरुख खान भी जल्द फिल्म King की शूटिंग शुरू कर देंगे. उनकी फिल्म फिलहाल प्री-प्रोडक्शन स्टेज पर है. अब वापस सलमान पर चलते हैं.

किसके साथ एक्शन फिल्म करने जा रहे सलमान?

सलमान खान के फैन्स के लिए बड़ी खबर आ गई है. दरअसल ‘सिकंदर’ के बाद वो बड़ा धमाका करने जा रहे हैं. हाल ही में आई रिपोर्ट से पता लगा कि सलमान खान और कबीर खान एक बार फिर साथ काम करने की प्लानिंग कर रहे हैं. दरअसल कबीर खान के पास एक एक्शन फिल्म है. पिक्चर का जो सबजेक्ट है, वो सलमान खान जैसे सुपरस्टार की डिमांड करता है. दोनों इसे लेकर एक बार मुलाकात कर भी चुके हैं. पर प्रोजेक्ट को लेकर कुछ भी कंफर्म नहीं हो पाया है.

अगर सलमान और कबीर खान के बीच सबकुछ सही रहता है, तो 2025 के आखिर तक फिल्म पर काम शुरू किया जा सकता है. दोनों पहले भी ‘एक था टाइगर’ और ‘बजरंगी भाईजान’ जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. अब जिस एक्शन फिल्म को लेकर बातचीत चल रही है, उसे लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि, इस दौरान शाहरुख खान के प्रोजेक्ट्स के बारे में भी जानकारी दी गई है.

एटली की फिल्म से पहले आएगी ये पिक्चर?

सलमान खान इस वक्त सिकंदर में बिजी हैं. पर उनकी पूरी प्लानिंग होगी कि वो वक्त पर फिल्म का काम खत्म कर पाएं. अगर ऐसा नहीं होता, तो एटली की फिल्म का काम आगे खिसकाना होगा. वहीं रिपोर्ट के मुताबिक, कबीर खान की पिक्चर पर भी अगले साल की एंडिंग तक काम शुरू करना है. तो फिर या तो यह एक्शन फिल्म बनने में देरी होगी या एटली की. इससे भी बड़ा खेल यहां है कि वो एटली की पिक्चर को जल्दबाजी में नहीं करेंगे. कुल मिलाकर पहले कबीर खान वाली फिल्म पर बड़ा अपडेट और धमाका हो सकता है.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News