खबर फिली – जब ‘डायन’ बनीं भोजपुरी की ये शानदार अदाकारा, हर किसी पर चलाया अपना जादू – #iNA @INA

हमारे देश में जितनी पहचान बॉलीवुड को मिली है उतनी बाकी इंडस्ट्री को नहीं मिल पाई है. हालांकि, अब ये बेरियर टूट रहा है और पैन इंडिया पर ऐसी फिल्में आ रही हैं जिसमें भाषा की कोई सीमा नहीं है. लेकिन एक इंडस्ट्री अभी भी ऐसी है जिसके चाहने वाले तो बहुत हैं, लेकिन इसे अबतक वो जगह नहीं मिल पाई है जो बॉलीवुड को मिली है. हम बात कर रहे हैं भोजपुरी इंडस्ट्री की. भोजपुरी इंडस्ट्री में भी कई ऐसे कलाकार हैं जो अपनी एक्टिंग के लिए जानें जाते हैं, इन्हीं में से एक अदाकारा की बात आज हम करेंगे.
भोजपुरी इंडस्ट्री में मोनालिसा की अपनी एक अलग फैन फॉलोइंग है. मोनालिसा ने अपनी अदाओं और एक्टिंग से हर दिल में अपनी एक अलग जगह बनाई है. लेकिन उनके बारे में ऐसी कई बातें हैं जो बहुत कम लोग जानते हैं. चलिए आज आपको बताते हैं हर दिल की धड़कन बन चुकीं मोनालिसा के बारे में कुछ खास बातें.
उड़िया गानों से की थी करियर की शुरूआत
मोनालिसा अपने इसी नाम से जानीं जाती हैं, हालांकि, ये उनका असली नाम नहीं है. मोनालिसा का असली नाम अंतरा बिस्वास है. मोना को उनकी शानदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है. बहुत कम लोग ये बात जानते हैं कि मोना ने ना सिर्फ भोजपुरी बल्कि, हिंदी, बंगाली, तेलुगू, कन्नड़ और उड़िया फिल्मों में भी कमाल का काम किया है. मोनालिसा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत ही उड़िया गानों में फीचर होकर की थी.
डांस के लिए मशहूर हैं एक्ट्रेस
मोनालिसा अपने डांस के लिए मशहूर हैं. हाल ही में उनका नया भोजपुरी गाना ‘लव मैरिज में भारी नुकसान हो गैल’ आया है जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. मोनालिसा, अपनी पर्सनल लाइफ के लिए भी फेमस हैं. मोनालिसा और विक्रांत सिंह की जोड़ी फैन्स को बेहद पसंद करते हैं. लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद कपल ने रियलिटी शो बिग बॉस में शादी रचाई थी जिसके बाद से दोनों काफी सुर्खियों में आए थे. मोना, पति विक्रांत के साथ कई वीडियो और फोटोज भी शेयर करती हैं.
टीवी शोज में भी किया शानदार काम
मोनालिसा ने ना सिर्फ फिल्मों, बल्कि टीवी शोज में भी काम किया है, जिसमें से सबसे हिट शो था स्टार प्लस पर एयर होने वाला सीरियल ‘नजर’. मोनालिसा ने इस शो में मोहना डायन का किरदार निभाया था. इस शो में अपने किरदार के लिए मोनालिसा को खूब सराहना मिली थी और हिंदी पट्टी में वो हर घर में एक चर्चित नाम बन गई थीं. मोनालिसा ने अपने शानदार करियर में ‘तौबा तौबा’, ‘मनी है तो हनी है’, ‘भोले शंकर’, ‘सात सहेलियां’ जैसी फिल्मों में कमाल का काम किया है. मोना की पहली भोजपुरी फिल्म अधिकार थी, जिसने उन्हें वो शोहरत दिलाई जो आज उनके पास है.
Source link