खबर फिली – हैं वो मुसलमान, नमाजी आदमी…’धर्म परिवर्तन’ का जिक्र कर मोहम्मद रफी के ‘भजन’ गाने पर बोले सोनू निगम – #iNA @INA

हिंदुस्तान में जब जब गायकों की बात होगी, तब तब मोहम्मद रफी का नाम लिया जाएगा. हाल ही में गोवा में हुए 55वें इंटरनेशल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में मोहम्मद रफी की याद में एक सेशन का आयोजन हुआ. इस मौके पर मोहम्मद रफी और उनके बारे में दिलचस्प बातें हुईं. ‘आसमान से आया फरिश्ता- ए ट्रिब्यूट टू मोहम्मद रफी’ नाम के सेशन में सोनू निगम ने उनके बारे में कई बातें बताईं. उन्होंने इस दौरान मोहम्मद रफी की भजन गायकी का भी जिक्र किया.

सोनू निगम ने इस मौके पर कहा कि मोहम्मद रफी ऐसे सिंगर थे, जो हर एक्टर के लिए गा लिया करते थे. उन्होंने कहा, “वो सिंगर ‘हम काले हैं तो क्या हुआ दिलवाले हैं’ गा रहा है, वही सिंगर ‘सर जो तेरा चकराए या दिल डूबा जाए’ भी गा रहा है. उनकी आवाज दिलीप कुमार को भू सूट करती थी, जॉनी वॉकर, महमूद और तो और ऋषि कपूर को भी सूट करती थी.”

मोहम्मद रफी की भजन गायकी

सेशन के दौरान सोनू निगम मोहम्मद रफी की भजन गायकी के कायल नज़र आए. उन्होंने कहा, “जब भजन गाते थे, लगता है कोई पक्का हिंदू गा रहा है. हैं वो मुसलमान, नमाजी आदमी हैं. इनका धर्म परिवर्तन कैसे हो जाता है गायकी में?” सोनू निगम ने कहा कि ये बहुत बड़ी बात है, हर कोई ऐसी नहीं कर सकता है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि मैं ऐसे कई सूफी सिंगर्स को जानता हूं जो सूफी गाने बेहद अच्छा गाते हैं, लेकिन वो किसी भजन को नहीं गा पाते.

‘ऐसा कुछ नहीं, जो उन्होंने न किया हो’

सोनू ने मोहम्मद रफी को लेकर कहा, “वो रमज़ान के लिए गाते थे, रक्षा बंधन के लिए गाते थे, वो खुशियों वाले गाने गाते थे, दुख भरे नगमें भी गाते थे, यहां तक कि सबसे मशहूर हैप्पी बर्थडे वाला गाना भी गा लिया करते थे. ऐसा कुछ नहीं, जो उन्होंने न किया हो. ये कौन आदमी है? वो एक ज्वालामुखी थे, जो सिर्फ माइक पर ही फटते थे.”


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News