खबर फिली – पुलिस को पहले से थी संध्या थिएटर में Pushpa 2 की स्क्रीनिंग की जानकारी, फिर घटना के लिए अल्लू अर्जुन कैसे जिम्मेदार? – #iNA @INA

अल्लू अर्जुन को संध्या थिएटर मामले में तेलंगाना हाई कोर्ट से जमानत मिल चुकी है. हालांकि, उनकी गिरफ्तारी के बाद एक सवाल बरकरार है कि आखिर 4 दिसंबर को संध्या थिएटर में जो कुछ भी हुआ, उसके लिए अल्लू अर्जुन कैसे जिम्मेदार हैं. दरअसल, पुलिस को पहले से ही इस बात की सूचना दे दी गई थी कि 4 दिसंबर को संध्या थिएटर में फिल्म की स्क्रीनिंग है, जिसमें फैन्स की भारी भीड़ होगी.

आप नीचे आवेदन देख सकते हैं, जिसमें संध्या थिएटर की तरफ से सहायक पुलिस आयुक्ति को फिल्म स्क्रीनिंग की जानकारी दी गई थी, साथ ही बंदोबस्त करने को लेकर अपील की गई थी. आवेदन में ये भी लिखा है कि स्क्रीनिंग में हीरो, हीरोइन, VIPs और फिल्म की प्रोडक्शन यूनिट आ रही है. ऐसे में भारी भीड़ होगी.

Sandhya Theatre

संध्या थिएटर में क्या हुआ था?

चार दिसंबर को फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान संध्या थिएटर में भगदड़ मच गई थी, जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी और चार लोग घायल हो गए थे. घटना के बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद अल्लू अर्जुन ने माफी भी मांगी. पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपये की मदद भी की. लेकिन फिर भी आनन-फानन में उनकी गिरफ्तारी की गई.

पूर्व सीएम जगनमोहन रेड्डी ने किया अल्लू अर्जुन का सपोर्ट

इस मामले में पूर्व सीएम जगनमोहन रेड्डी की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने अल्लू अर्जुन का समर्थन किया और उनकी गिरफ्तारी को गलत बताया. गिरफ्तारी की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि अल्लू अर्जुन भगदड़ में शामिल नहीं थे, ऐसे में उनके खिलाफ आपराधिक मामला बनाना सही नहीं है.

‘पुष्पा 2’ 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इस फिल्म को लोगों की तरफ से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. रिलीज के सिर्फ 8 दिनों में ये फिल्म 1100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News