खबर फिली – उनके अंदर ये एटिट्यूड…रामायण में ‘लक्ष्मण’ बने टीवी एक्टर ने Ranbir Kapoor को लेकर कही ये बात – #iNA @INA

अब तक रामानंद सागर की ‘रामायण’ की चर्चा होती थी, उसके बाद ओम राउत की ‘आदिपुरुष’ चर्चा में थी और अब नितेश तिवारी की ‘रामायण’ चर्चा में है, जो दो पार्ट्स में रिलीज होगी. कुछ समय पहले मेकर्स ने अनाउंसमेंट की कि ‘रामायण’ का पहला पार्ट दिवाली 2026 में आएगा, वहीं दूसरा पार्ट दिवारी 2027 में आएगा. फिल्म के कई किरदार कंफर्म हो चुके हैं और अब कई के नाम धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं. इन नामों में एक नाम टीवी के पॉपुलर एक्टर रवि दुबे का भी है.
जी हां, रवि दुबे नितेश तिवारी की रामायण में नजर आएंगे और उन्हें अहम किरदारों में एक कैरेक्टर मिला है. बताया जा रहा है कि रवि दुबे अपने इस रोल के लिए एक्साइटेड हैं और वादा किया है वो अपने रोल के साथ पूरा न्याय करेंगे.
नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में रवि दुबे
सिने कनेक्ट से बात करते हुए रवि दुबे ने इस बात को कंफर्म किया है कि वो नितेश तिवारी की आने वाली फिल्म रामायण का हिस्सा हैं. रवि ने इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने फिल्म साइन कर ली है और जो रोल उन्हें मिला है उसके लिए वो काफी एक्साइटेड भी हैं.
View this post on Instagram
रवि दुबे ने कहा, ‘मैं इस फिल्म का हिस्सा हूं, लेकिन अभी नितेश सर से बात करना बाकी है क्योंकि वो प्लान बना रहे हैं कि मुझे श्रीराम के किस भाई के रोल में फिट बैठा सकते हैं. रामायण की कहानी हम सबके लिए खास है और मुझे श्रीराम के किसी भी भाई का रोल मिला उसे में अच्छे से निभाऊंगा.’ रिपोर्ट्स के मुताबिक, रवि दुबे को फिल्म रामायण में लक्ष्मण का रोल मिला है.
रणबीर कपूर के भाई बनने पर क्या बोले रवि?
रणबीर कपूर को रवि दुबे किस तरह देखते हैं और उनको लेकर वो क्या सोचते हैं. इस सवाल के जवाब में रवि दुबे ने कहा, ‘रणबीर बहुत ही अच्छे हैं, गर्मजोशी से मिलते हैं और बहुत ही प्रोफेशनल हैं. मैं जब भी उनसे मिला वो अच्छे से मिले, उनके अंदर ये एटिट्यूड नहीं है कि वो सुपरस्टार हैं. मेरा कभी कोई बड़ा भाई नहीं रहा है और फिल्म में उनके जैसा भाई पाकर मैं बहुत कुछ सीख सकता हूं.’
रणबीर कपूर किस तरह काम करते हैं इसपर भी रवि दुबे ने बात की. रवि दुबे ने कहा, ‘रणबीर अपने काम को बहुत ही धैर्य के साथ करते हैं. पहले वो हर सीन को डायरेक्टर से समझते हैं और जब अच्छे से समझ लेते हैं तब उनका परफेक्शन उस सीन में दिखता है. मुझे लगता है रणबीर कपूर इस जनरेशन के ऐसे स्टार हैं, जिनसे नए एक्टर्स को बहुत कुछ सीखने को मिल सकता है.’
Source link