खबर बाजार -Dalal Street Week Ahead: ब्याज दर पर RBI का आएगा फैसला, तिमाही नतीजे समेत ये फैक्टर्स होंगे अहम – #INA

Dalal Street: पिछले हफ्ते BSE सेंसेक्स 1315.5 अंक या 1.72 फीसदी उछला। वहीं, NSE निफ्टी में 389.95 अंक या 1.68 फीसदी की तेजी आई। अब इस हफ्ते शेयर बाजार का रुख ब्याज दर पर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के फैसले, कंपनियों की तिमाही आय और ग्लोबल ट्रेंड से तय होगा। एनालिस्ट्स ने यह अनुमान जताते हुए कहा कि आम बजट का असर इस सप्ताह भी जारी रह सकता है। उन्होंने कहा कि विदेशी निवेशकों की कारोबारी गतिविधियां भी शेयर बाजारों को प्रभावित करेंगी। बता दें कि आम बजट पेश किए जाने के कारण शनिवार को शेयर बाजार खुले रहे थे।
इन कंपनियों के आएंगे तिमाही नतीजे
इस हफ्ते एशियन पेंट्स, पीसी ज्वैलर, टाटा पावर, टाइटन, अपोलो टायर्स, भारती एयरटेल, आईटीसी, एसबीआई, एलआईसी, एमएंडएम और एनएचपीसी के तिमाही नतीजे आएंगे।
अगले हफ्ते इन फैक्टर्स से तय होगी बाजार की चाल
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के रिसर्च हेड सिद्धार्थ खेमका ने कहा, “जनवरी के लिए अमेरिका और भारत का मैन्युफैक्चरिंग PMI सोमवार को जारी किया जाएगा, जो एक अहम मैक्रो डेटा है। निवेशक बजट दस्तावेजों का बारीकी से स्टडी करेंगे और बाजार का फोकस कंपनियों की कमाई पर भी होगा। इसके अलावा शुक्रवार को घोषित होने वाली RBI की मौद्रिक नीति पर भी नजर रहेगी।”
एक्सपर्ट्स की राय
मेहता इक्विटीज लिमिटेड के सीनियर वाइस प्रोसिडेंट (रिसर्च) प्रशांत तापसे ने कहा, “सवाल यह है कि क्या आरबीआई अपना रुख नरम करेगा और इस सप्ताह की मौद्रिक नीति में ब्याज दरों में कटौती की जाएगी? हालांकि, निवेशकों को ग्लोबल घटनाओं पर भी नजर रखने की जरूरत है, क्योंकि अमेरिकी बॉन्ड यील्ड और FII की बिक्री बढ़ने से मार्केट सेंटीमेंट कमजोर हो सकता है।” उन्होंने कहा कि मैन्युफैक्चरिंग और सर्विसेज के लिए PMI आंकड़ों पर भी निवेशकों की नजर रहेगी।
अगले हफ्ते 5 नए IPO
फरवरी के पहले सप्ताह में प्राइमरी मार्केट में हलचल कम रहेगी। 3 फरवरी से शुरू सप्ताह में 5 नए IPO खुलने जा रहे हैं और सभी SME सेगमेंट के हैं। इस लिस्ट में Chamunda Electricals, Ken Enterprises, Amwill Healthcare, Readymix Construction और Eleganz Interiors शामिल हैं। मेनबोर्ड सेगमेंट में कोई नया पब्लिक इश्यू नहीं है। साथ ही पहले से चल रहा कोई IPO भी नहीं है। जहां तक नई लिस्टिंग्स की बात है तो नए शुरू हो रहे सप्ताह में केवल 2 कंपनियां शेयर बाजार में अपनी शुरुआत करने वाली हैं।
“एक-दो दिन में समझ आएगा बजट का असर”
एंजेल वन के एनालिस्ट ओशो कृष्णन ने कहा, “इस सप्ताह पॉलिसी रिव्यू के नतीजे, दिल्ली विधानसभा चुनाव और अमेरिकी टैरिफ हाइक से संबंधित गतिविधियों समेत कई अहम घटनाएं होनी हैं। इनसे कुछ अस्थिरता आ सकती है।” कृष्णन ने आगे कहा कि बजट आ चुका है, लेकिन शनिवार को FII की भागीदारी बहुत कम थी, इसलिए उनकी वास्तविक प्रतिक्रिया सोमवार को आने का अनुमान है। बाजार पर बजट के असर को समझने के लिए एक-दो दिन रुकने की जरूरत है।
“Budget उम्मीदों के मुताबिक”
एक्सिस सिक्योरिटीज के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) प्रणव हरिदासन ने कहा, “आम बजट काफी हद तक हमारी उम्मीदों पर खरा उतरा है। इसमें खास तौर पर मध्यम वर्ग के लिए बहुत जरूरी आयकर राहत दी गई, जो खपत और आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देगा। अनुमान के मुताबिक इसमें सिक्योरिटीज ट्रांजेक्शन टैक्स या कैपिटल गेन टैक्स में कोई बदलाव नहीं किया गया।”
टेक्निकल्स पर एक्सपर्ट्स की राय
HDFC सिक्योरिटीज के नगराज शेट्टी के अनुसार, निफ्टी का मौलिक रुझान पॉजिटिव बना हुआ है, लेकिन बाजार 23500-23600 स्तरों पर कड़े रेजिस्टेंस का सामना कर रहा है। अगर निफ्टी इस स्तर को निर्णायक रूप से पार कर लेता है, तो यह निकट भविष्य में 24000 की ओर बढ़ सकता है। वहीं, इमिडिएट सपोर्ट 23300 के स्तर पर मौजूद है।
LKP सिक्योरिटीज के रूपक डे ने कहा कि बजट सत्र के दौरान निफ्टी में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। डेली चार्ट पर एक छोटी बॉडी वाली कैंडल बनी है, जो अनिश्चितता को दिखाती है। निफ्टी को 23280 के स्तर पर सपोर्ट प्राप्त है, और जब तक यह इससे ऊपर बना रहता है, तब तक रुझान पॉजिटिव रह सकता है। ऊपरी स्तर पर निफ्टी 23,700-24,000 तक जा सकता है। हालांकि, अगर यह 23,280 के नीचे गिरता है, तो बाजार में घबराहट बढ़ सकती है।
डिस्क्लेमर: हमारी वेबसाइट पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Dalal Street Week Ahead: ब्याज दर पर RBI का आएगा फैसला, तिमाही नतीजे समेत ये फैक्टर्स होंगे अहम
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on hindi.moneycontrol.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,