खबर बाजार -IPO This Week: प्राइमरी मार्केट में रहेगी जबरदस्त हलचल, 26 मई से शुरू सप्ताह में 9 नए इश्यू; 3 कंपनियां होंगी लिस्ट – #INA

26 मई से शुरू हो रहे सप्ताह में प्राइमरी मार्केट काफी गुलजार रहने वाला है। इसकी वजह है कि 9 नए पब्लिक इश्यू खुलने वाले हैं। इनमें से 4 मेनबोर्ड सेगमेंट से हैं। इसके अलावा नए सप्ताह में पहले से ओपन एक IPO भी रहेगा, जो कि Unified Data-Tech का है। लिस्ट होने वाली कंपनियों की बात करें तो नए हफ्ते में 3 कंपनियां शेयर बाजार में अपनी शुरुआत करने वाली हैं। इनमें से 2 मेनबोर्ड सेगमेंट की हैं। आइए जानते हैं नए IPO और लिस्ट होने वाली कंपनियों की डिटेल…
नए खुल रहे IPO
Aegis Vopack Terminals IPO: 2800 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 26 मई को खुलने वाला है। प्राइस बैंड 223-235 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 63 है। इश्यू की क्लोजिंग 28 मई को होगी। अलॉटमेंट 29 मई तक फाइनल किया जाएगा। इसके बाद कंपनी के शेयर 2 जून को BSE, NSE पर लिस्ट हो सकते हैं।
Leela Hotels IPO: लीला ब्रांड के तहत लग्जरी होटल और रिसॉर्ट चेन चलाने वाली श्लॉस बैंगलोर IPO से 3,500 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इश्यू 26 मई को खुलेगा और 28 मई तक 413-435 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड पर पैसे लगाए जा सकेंगे। लॉट साइज 34 शेयर है। अलॉटमेंट 29 मई को फाइनल होगा और शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 2 जून को हो सकती है।
Astonea Labs IPO: 37.67 करोड़ रुपये का इश्यू 27 मई को ओपन होगा और 29 मई को बंद होगा। बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 128-135 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1000 शेयर है। अलॉटमेंट 30 मई को फाइनल होगा। इसके बाद शेयर BSE SME पर 3 जून को लिस्ट हो सकते हैं।
Prostarm Info Systems IPO: इस इश्यू का साइज 168 करोड़ रुपये है। यह भी 27 मई को ओपन होगा और क्लोजिंग 29 मई को होगी। अलॉटमेंट 30 मई को हो सकता है। शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 3 जून को हो सकती है। IPO में बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 95-105 रुपये प्रति शेयर है। लॉट साइज 142 शेयर है।
Blue Water Logistics IPO: इसमें 27 मई से 29 मई के बीच पैसे लगा सकेंगे। कंपनी 40.50 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। अलॉटमेंट 30 मई को फाइनल होने के बाद शेयर NSE SME पर 3 जून को लिस्ट हो सकते हैं। IPO में 132-135 रुपये प्रति शेयर के भाव पर और 1000 के लॉट में बोली लगाई जा सकती है।
Nikita Papers IPO: 67.54 करोड़ रुपये का यह इश्यू भी 27 मई को खुल रहा है। प्राइस बैंड 95-104 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1200 शेयर है। क्लेाजिंग 29 मई को होगी। अलॉटमेंट 30 मई को फाइनल होगा और शेयर NSE SME पर 3 जून को लिस्ट होंगे।
Neptune Petrochemicals IPO: इस इश्यू का साइज 73.20 करोड़ रुपये है। IPO 28 मई को ओपन होकर 30 मई को बंद होगा। इसमें 115-122 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बोली लगा सकेंगे। लॉट साइज 1000 शेयर है। अलॉटमेंट 2 जून को फाइनल होगा। इसके बाद शेयर NSE SME पर 4 जून को लिस्ट होंगे।
Borana Weaves IPO: अलॉटमेंट फाइनल, शेयर मिले या नहीं ऐसे करें चेक; 16% प्रीमियम पर हो सकती है लिस्टिंग
NR Vandana Textile IPO: 27.89 करोड़ रुपये का इश्यू 28 मई को खुलेगा। बोली 42-45 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड में और 3000 शेयरों के लॉट में लगाई जा सकेगी। इश्यू की क्लोजिंग 30 मई को होगी। इसके बाद अलॉटमेंट 2 जून को फाइनल होगा, जिसके बाद शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 4 जून को होगी।
Scoda Tubes IPO: कंपनी 220 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। यह IPO भी 28 मई को खुलेगा और 30 मई को बंद होगा। प्राइस बैंड 130-140 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 100 शेयर है। अलॉटमेंट 2 जून को फाइनल हो सकता है और IPO की लिस्टिंग BSE, NSE पर 4 जून को हो सकती है।
पहले से खुले IPO
Unified Data-Tech IPO: 144.47 करोड़ रुपये का इश्यू 22 मई को खुला था। अभी तक इसे 5.77 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। क्लोजिंग 26 मई को होने वाली है। IPO में 273 रुपये के भाव पर और 400 शेयरों के लॉट में पैसे लगाए जा सकेंगे। अलॉटमेंट 27 मई को फाइनल हो सकता है। शेयर BSE SME पर 29 मई को लिस्ट हो सकते हैं।
कौन सी कंपनियों की होगी लिस्टिंग
27 मई को BSE, NSE पर Borana Weaves के शेयर लिस्ट होंगे। इसके बाद 28 मई को NSE SME पर Dar Credit and Capital की लिस्टिंग होगी। इसी दिन मेनबोर्ड सेगमेंट में Belrise Industries IPO BSE, NSE पर लिस्ट होगा।
Aegis Vopack Terminals IPO: गोल्डमैन सैक्स, HDFC MF जैसे एंकर निवेशकों से मिले ₹1260 करोड़, 26 मई से इस भाव पर खुलेगा इश्यू
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
IPO This Week: प्राइमरी मार्केट में रहेगी जबरदस्त हलचल, 26 मई से शुरू सप्ताह में 9 नए इश्यू; 3 कंपनियां होंगी लिस्ट
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on hindi.moneycontrol.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,