खबर फिली – इधर 6 दिनों में ‘पुष्पा 2’ ने छापे 950 करोड़, उधर उससे भी बड़े धमाके को तैयार अल्लू अर्जुन! बॉलीवुड से है कनेक्शन! – #iNA @INA

अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की ‘पुष्पा 2’ की आंधी रुकने का नाम नहीं ले रही है. फिल्म ने सिर्फ 6 दिनों में ही 950 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है. फिल्म जल्द ही 1000 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो जाएगी. पर इस वक्त फैन्स को किसी और चीज का इंतजार है. वो है अल्लू अर्जुन की अगली फिल्म. कब काम शुरू होगा? किसके साथ फिल्म आएगी? सब कुछ पता लग गया है.

‘पुष्पा 2’ को लेकर पहले से ही जो माहौल बना था, उससे पता लग गया था कि कुछ बड़ा धमाका फिल्म करने वाली है. पर फिल्म की कमाई के साथ ही अब उन्होंने अपने अगले प्रोजेक्ट से हर किसी का ध्यान खींच लिया है. पुष्पा 2 तो अच्छा कमा ही रही है, अब अल्लू अर्जुन दूसरी ओर फोकस कर रहे हैं.

अल्लू अर्जुन क्या धमाका करेंगे?

अल्लू अर्जन जल्द डायरेक्टर Trivikram Srinivas के साथ अपनी अगली फिल्म करने जा रहे हैं. हाल ही में बॉक्स ऑफिस इंडिया पर एक खबर छपी. इससे पता लगा कि फिल्म के काम को लेकर हाल ही में दोनों की मुलाकात भी हुई है. फिल्म की स्क्रिप्ट लगभग पूरी हो चुकी है. जल्द ही इसे अल्लू अर्जुन को दिखाया जाएगा.

दरअसल यह त्रिविक्रम की पहली पैन इंडिया फिल्म होगी, जिसमें अल्लू अर्जुन नजर आएंगे. वहीं, सितारा एंटरटेनमेंट वाले अल्लू अर्जुन की इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे. हाल ही में इस रिपोर्ट से पता लगा कि जनवरी 2025 में फिल्म का ऑफिशियल अनाउंसमेंट किया जा सकता है. संक्रांति के दौरान कई फिल्में रिलीज हो रही हैं, ऐसे में वो तभी ये ऐलान करने की प्लानिंग कर रहे हैं.

अल्लू अर्जुन की फिल्म में बॉलीवुड एक्टर्स?

हाल ही में यह भी पता लगा कि अल्लू अर्जुन की अगली फिल्म प्री-प्रोडक्शन स्टेज पर है. वहीं ऐसी बातचीत भी चल रही है कि फिल्म में बॉलीवुड स्टार्स को कास्ट किया जा सकता है. फिलहाल प्लॉट कैसा होगा, इसका खुलासा नहीं हो पाया है. त्रिविक्रम की पिछली फिल्म महेश बाबू के साथ थी- गुंटूर कारम. पर यह फिल्म कुछ खास नहीं कमा पाई थी.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News