खबर फिली – जब सेट पर मनोज बाजपेयी को समझ लिया गया ‘बेवड़ा’, एक्टर ने सुनाया दिलचस्प किस्सा – #iNA @INA

मनोज बाजपेयी की हिंदी सिनेमा में एक खास जगह है. मनोज ने जब से ओटीटी का रुख किया है, तब से उसपर भी सफलता की नई इबारत लिख रहे हैं. एक्टर अपनी सहज एक्टिंग और अपने काम को सही ढंग से करने के लिए जाने जाते हैं लेकिन उन्होंने हाल ही में एक किस्सा सुनाया जिसके बाद लोग हैरान रह गए. मनोज बाजपेयी का ये मजेदार किस्सा चर्चा का विषय बना हुआ है.

कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया के पॉडकास्ट में मनोज बाजपेयी कुछ समय पहले गए थे. यहां भारती ने एक्टर से सवाल किया कि कोई ऐसा किस्सा जिसे जानने के बाद आप हैरान रह गए हों. ऐसा कोई वाक्या जो आप यहां शेयर करना चाहते हैं. इस सवाल के जवाब में एक्टर ने एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया.

मनोज बाजपेयी को क्रू मानने लगी थी ‘बेवड़ा’

मनोज बाजपेयी ने बताया कि एक बार उनकी किसी फिल्म के सेट पर ये अफवाह उड़ गई कि वो शूटिंग से पहले वोडका का शॉट लेते हैं. मनोज ने बताया कि उनकी फिल्म में काम करने वाली क्रू को लगता था कि मनोज हर सीन से पहले वोडका पीते हैं. लेकिन जब इसके पीछे की सच्चाई सामने आई तो हर कोई हैरान रह गया. फिल्म ‘जोरम’ का एक किस्सा याद करते हुए मनोज कहते हैं, ‘फिल्म में एक न्यूकमर थीं जो मेरे पास आईं और बोलीं-सर मुझे आपके साथ काम करके अच्छा लग रहा है, लेकिन एक सवाल मैं आपसे पूछना चाहती हूं.’

View this post on Instagram

A post shared by Manoj Bajpayee (@bajpayee.manoj)

एक्टर ने उस लड़की को परमिशन दी तो उसने पूछा, ‘सर आप हर टेक से पहले वोडका शॉट क्यों लेते हैं? इसके लिए तो आप काफी फेमस हो गए और ये बात सेट पर मौजूद सभी लोगों को पता है.’ ये सुनकर मनोज बाजपेयी हैरान रह गए और उन्हें पता चला कि बहुत से लोग उन्हें ‘बेवड़ा’ समझने लगे हैं. एक्टर ने उस लड़की से कहा, ‘कौन सा शॉट? मैं तो हार्ड शराब भी नहीं पीता हूं’. एक्टर ने बताया कि ये बात सुनकर उनकी कोस्टार काफी हैरान रह गईं.

इसके बाद उस न्यूकमर एक्ट्रेस ने मनोज बाजपेयी को याद दिलाया कि कुछ देर पहले ही उन्होंने छोटी बोतल से कुछ पिया था. इसपर एक्टर ने कहा, ‘क्या तुम क्रेजी हो? ये तो होम्योपैथिक दवा है जिसे सेट पर जाने से पहले पीता हूं.’ ये मजेदार वाक्या था जिसके बाद लोगों की गलतफहमी दूर हुई.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News