खबर फिली – कहीं 3000, तो कहीं 2400 रुपये… जो न शाहरुख कर पाए, न प्रभास, रिलीज से पहले ‘पुष्पा 2’ ने बनाया वो बड़ा रिकॉर्ड! – #iNA @INA

बस 3 दिन और, असली धमाका बॉक्स ऑफिस पर अब होगा. अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) को लेकर माहौल एक लेवल ऊपर जा चुका है. फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है, जिसमें ‘पुष्पा 2’ को गजब का रिस्पॉन्स मिल रहा है. पिक्चर की तगड़ी डिमांड को देखते हुए डिस्ट्रीब्यूटर भी कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, जनता फिल्म देखने के लिए महंगी-महंगी टिकट्स भी बुक कर रही है.

यूं तो फिल्म के टिकट्स के प्राइस को पहले ही तय कर लिया गया है. लेकिन क्रेज को देखते हुए कई जगहों पर टिकट के प्राइस में इजाफा हुआ है. इसमें मुंबई के बीकेसी जियो वर्ल्ड ड्राइव में स्थित मैसन पीवीआर टॉप पर है. इस थिएटर के Luxe ऑडी में शाम 7:35 और रात 11:35 बजे के शो का टिकट 3000 रुपये का है.

रिलीज से पहले ही ‘पुष्पा 2’ पर पैसों की बारिश!

हाल ही में आई रिपोर्ट से पता लगा कि ‘पुष्पा 2’ की सबसे महंगी टिकट मुंबई के बीकेसी Luxe ऑडी में ही बिक रही हैं. वहीं, दिल्ली-एनसीआर में PVR के डायरेक्टर कट थिएटर महज 2400 रुपये में टिकट बेच रहे हैं. हालांकि, यह सबसे हाई लेवल के थिएटर्स हैं. कुछ वक्त पहले ओपेनहाइमर ने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया था. जब PVR आईमैक्स लोअर परेल, मुंबई में रिक्लाइनर क्लास में टिकट 2450 रुपये में बेचे गए थे. वहीं ‘पुष्पा 2’ की इससे तुलना की जाए, तो आईमैक्स के इस वर्जन में टिकटों की कीमत सबसे ज्यादा 1600 रुपये है.

वहीं, आईमैक्स का सबसे सस्ता टिकट 400 रुपये और 450 रुपये का है. यह नए खुले मिराज सिनेमा आईमैक्स वडाला में है. वहीं, ‘पुष्पा 2’ के टिकट की सिंगल स्क्रीन में कीमत कितनी है, जानिए. पहली बार गेयटी-गैलेक्सी ​​जी7 मल्टीप्लेक्स थिएटर ने प्राइस में इजाफा किया है. इसकी कीमत 200 रुपये कर दी गई है. मुंबई के नॉर्मल प्लाजा सिनेमा में सोफा टिकट की कीमत 350 रुपये और रिक्लाइनर की 450 रुपये कीमत है. वहीं, ‘पुष्पा 2-द रूल’ के दोपहर 2 बजे, शाम 6 बजे और रात 10 बजे के शो के लिए 600 रुपये खर्च करने होंगे, जो कि सोफा सीट होंगी. और रिक्लाइनर के लिए 700 रुपये देने होंगे.

‘पुष्पा 2’ के नाम हुआ ये बड़ा रिकॉर्ड

दरअसल अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ का टिकट रिकॉर्डतोड़ कीमतों पर बिक रहा है. जो भारतीय फिल्मों के सबसे महंगे टिकट्स में से एक है. दरअसल इस लिस्ट में प्रभास की ‘कल्कि’ भी है. फिल्म के टिकट मैसन आईनॉक्स: जियो वर्ल्ड प्लाजा के ड्राइव-इन में 2,000 रुपये के बिके थे. वहीं, शाहरुख खान की ‘जवान’ के टिकट भी 2400 रुपये तक की कीमत पर बेचे गए थे.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News