देश – UP वालों की हो गई बल्ले-बल्ले, योगी सरकार ने बकाया बिजली बिल वालों के लिए कर दिया बड़ा ऐलान #INA

UP Electricity Bill: आम तौर पर सरकार की ओर से आम जनता को सिर्फ झटका ही लगता है. लेकिन उत्तर प्रदेश से योगी सरकार ने लोगों के लिए बड़ी राहत देने वाली घोषणा की है. जी हां देश की सबसे बड़ी लोकसभा क्षेत्र वाले प्रदेश से एक खुश कर देने वाली खबर सामने आ रही है. यूपी सरकार की ओर से बिजली बिल बकाएदारों को लेकर बड़ा ऐलान किया गया है. इसके तहत ऐसे उपभोक्ताओं को एक मुश्त समाधान योजना 2024-25 की घोषणा की गई है. 

क्या है योगी सरकार की घोषणा

यूपी की योगी सरकार की ओर से बकाया बिजली बिल मालिकों के लिए एक बड़ी राहत दी गई है. इसके तहत 15 दिसंबर से 31 जनवरी 2025 तक लोग अपना बिजली बिलों को एक मुश्त जमा कर सकते हैं. इस दौरान उन्हें बिलों में डिस्काउंट भी दिया जाएगा. 

तीन चरणों में होगी योजना

बता दें कि ये योजना एक दो नहीं बल्कि तीन चरणों में चलाई जाएगी. इस योजना को चलाए जाने के पीछे सरकार की खास मंशा है. दरअसल योगी सरकार चाहती है कि बिजली उपभोक्ताओं को उनके लंबे समय से पेंडिंग पड़े भुगतानों पर छूट देकर उन्हें तुरंत निपटाया जाए. 

कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ

इस योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ता को सरकार की ओर से चलाई जा रही एकमुश्त समाधान योजना वाली कॉर्पोरेशन वेबसाइट पर जाना होगा. यहां अपना रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद मूल बकाया का 30 फीसदी तुरंत जमा कराना होगा. खास बात यह है कि इसके अलावा जो भी अतिरिक्त राशि बाकी होगी, उस पर कोई सरचार्ज नहीं लगेगा. 

रजिस्ट्रेशन पर मिलेंगे दो ऑप्शन

जो भी उपभोक्ता इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करवाएंगे उन्हें दो विकल्प दिए जाएंगे. एक विकल्प जिसमें उपभोक्ता को एकमुश्त राशि का भुगतान पर करने पर अधिकत छूट का फायदा मिलेगा. जबकि दूसरा विकल्प उपभोक्ता को बकाया बिल राशि को जमा करने के लिए अधिकतम 10 किश्तें दी जाएंगी. वहीं शहरी क्षेत्र में उपभोक्ता 4 किश्त में अपना राशि का भुगतान कर पाएंगे.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News