National-कुंभ में डुबकी लगाते प्रकाश राज की फोटो हुई वायरल तो एक्टर ने कराई FIR, फिर पता चली ये सच्चाई – #INA

Prakash Raj : प्रकाश राज ने जिस समाजिक कार्यकर्ता पर FIR दर्ज कराई है उस व्यक्ति ने कथित तौर पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से प्रकाश राज की फर्जी तस्वीर जनरेट की थी। तस्वीर में उन्हें प्रयागराज के महाकुंभ मेले में गंगा स्नान करते हुए दिखाया गया था। बाद मे तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट होते ही वायरल हो गई थी। खुद एक्टर प्रकाश राज ने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान गंगा में स्नान करने के दावे का खंडन किया और सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर को फर्जी बताया।
बता दें कि कुछ दिनों पहले फेसबुक पर एक पोस्ट में समाजिक कार्यकर्ता प्रशांत संबर्गी ने प्रकाश राज की यह एआई तस्वीर शेयर की और लिखा, “उम्मीद है कि उनके सभी पाप माफ हो जाएंगे और दूर हो जाएंगे।” हालांकि अब वह पोस्ट डिलीट हो चुकी है। पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद प्रकाश राज ने कहा, “मैंने कभी किसी धर्म के खिलाफ नहीं बोला। ये लोग लोगों को आपस में लड़ाने की कोशिश कर रहे हैं। मैं नहीं जानता कि प्रशांत संबर्गी कौन हैं, लेकिन उन्होंने मेरी झूठी तस्वीर बनाई और गलत जानकारी फैलाने के लिए एआई का इस्तेमाल किया है।”
FAKE NEWS ALERT the last resort of bigots and coward army of “Feku Maharaj” is to stoop down and spread FAKE NEWS.. even during theire Holy ceremony.. what a SHAME .. Complaint has been filed against the Jokers .. face the consequences #justasking pic.twitter.com/xpftHyrPoA
— Prakash Raj (@prakashraaj) January 28, 2025
उन्होंने आगे कहा, “महाकुंभ हिंदू धर्म और भगवान में विश्वास रखने वालों के लिए एक पवित्र आयोजन है। लेकिन मेरी फर्जी तस्वीर को राजनीतिक फायदा उठाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं कि मैं हिंदू विरोधी हूं। मुझे नहीं पता कि प्रशांत संबर्गी मशहूर हैं या नहीं, लेकिन मेरे बारे में झूठ फैलाना अब आम हो गया है। ऐसे लोग सिर्फ नफरत फैलाते हैं, ये धर्म के सच्चे अनुयायी नहीं हैं।” प्रकाश राज ने यह भी कहा, “मैंने पहले भी उन लोगों के खिलाफ केस जीते हैं जिन्होंने मेरे बारे में झूठ फैलाया। अब मैंने संबर्गी के खिलाफ शिकायत की है।
प्रकाश राज ने आगे कहा कि संबारगी को पुलिस स्टेशन में बुलाया गया है और 15 दिनों के अंदर सफाई देने के लिए कहा गया है। उन्होंने आगे कहा कि जनता को सच्चाई जानने का हक है। फर्जी खबरें समाज को बर्बाद कर रही हैं, जो लोग इसके लिए जिम्मेदार हैं। उन्हें जवाबदेह ठहराना जरूरी है।
कुंभ में डुबकी लगाते प्रकाश राज की फोटो हुई वायरल तो एक्टर ने कराई FIR, फिर पता चली ये सच्चाई
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on hindi.moneycontrol.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,