देश – मंगलवार को साफ हो गई महाराष्ट्र सरकार की तस्वीर, फडणवीस बनेंगे CM तो शिंदे को मिलेगा ये पद #INA
Maharashtra CM: महाराष्ट्र विधानसभा के नतीजों के 10 दिन बाद नई सरकार बनने का रास्ता साफ हो चुका है. महायुति के बीच अब सबकुछ ठीक है. पिछले कुछ दिनों से एकनाथ शिंदे की नाराजगी की खबरें भी आ रही थी, जिस पर अब विराम लग चुका है. सूत्रों की मानें तो बीते दिन शिंदे से बीजेपी नेता ने मुलाकात की थी. जिसके बाद शिंदे को मना लिया गया है.
एकनाथ शिंदे को महायुति सरकार में मिला ये पद
महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस होंगे तो वहीं एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम बनेंगे. शिंदे के अलावा पिछली सरकार की तरह इस सरकार में भी दो डिप्टी सीएम होंगे. एनसीपी नेता अजित पवार को भी डिप्टी सीएम का पद दिया जा रहा है. खबरें आ रही थी कि शिंदे सीएम पद छोड़ने के लिए तो तैयार हो चुके हैं, लेकिन इसके बदले उन्होंने कई अहम पदों की मांग की है.
यह भी पढ़ें- Petrol Diesel Price: गाड़ी में तेल भरवाने से पहले चेक कर लें तेल के रेट, लग सकता है बड़ा झटका!
फडणवीस का सीएम के लिए नाम तय!
शिंदे ने डिप्टी सीएम के पद के साथ ही गृहमंत्रालय, शहरी विकास मंत्रालय, उद्योग मंत्रालय जैसे पदों की शिवसेना के लिए मांग की थी. वहीं, जानकारी के अनुसार, सोमवार को बीजेपी नेता से मुलाकात के दौरान शिंदे डिप्टी सीएम के साथ ही शहरी विकास मंत्रालय के पद के लिए मान गए हैं. वहीं, गृहमंत्रालय फडणवीस के पास ही रहेगा.
#WATCH | Preparations underway at Azad Maidan in Mumbai for Maharashtra Chief Minister’s oath-taking ceremony, scheduled to take place on 5th December.
Senior leaders of NDA and several Chief Ministers are likely to participate in the oath-taking ceremony. pic.twitter.com/5suWr7qQmb
— ANI (@ANI) December 3, 2024
5 दिसंबर को मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह
5 दिसंबर को महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद का शपथ ग्रहण समारोह है. इस समारोह को लेकर तैयारी जोरशोर से चल रही है. मुंबई के आजाद मैदान में इसका आयोजन किया गया है. पीएम नरेंद्र मोदी समेत तमाम भाजपा के दिग्गज नेता शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे. महाराष्ट्र में 23 नवंबर को विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा की गई थी. महायुति ने 288 विधानसभा सीटों में से 235 पर अपना कब्जा जमाया. वहीं, बीजेपी ने अकेले 132 सीटों पर जीत दर्ज की. 2024 महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.