खस्ताहाल व जर्जर हो चुके दुद्धी से अमवार मुख्य सड़क की जल्द बदलेगी तस्वीर: दुद्धी से अमवार बांध जाने वाली खराब सड़क का जल्द होगा निर्माण बोले डीएम
दुद्धी। खस्ताहाल व जर्जर हो चुके दुद्धी से अमवार 13 किमी सड़क के दिन बहुरने वाले हैं, वर्ष भर से गड्ढे युक्त सड़क पर चलकर राहगीर परेशान थे, साथ ही गाड़ियों से चलने वाले सिंचाई विभाग के अधिकारियों को भी सफर करने से फजीहत झेलनी पड़ती थी। रविवार को कनहर सिंचाई परियोजना दौरे पर आए डीएम बीएन सिंह को इस खस्ताहाल सड़क के बारे में जब पत्रकारों ने उनका ध्यान आकृष्ट किया, तो जिलाधिकारी ने इसकी सम्पूर्ण जानकारी हासिल की। पत्रकारों ने अवगत कराया कि सड़क का 10 किलोमीटर का भाग पीडब्ल्यूडी व 3 किमी सड़क सिंचाई विभाग के अधीन थी, जो अब पीडब्लूडी विभाग को हैंडओवर हो गई है। जिलाधिकारी ने मामले को संज्ञान लेते हुए जल्द ही इस मार्ग को जीर्णोद्धार का आश्वासन दिया।
इसकी जानकारी होते ही लोगों ने राहत की सांस ली है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अब इस सड़क पर सफर आरामदायक रहेगा। बता दें कि दुद्धी -अमवार सड़क का नाम महत्वपूर्ण सड़कों के नाम में शुमार है। यह सड़क अमवार में निर्माणाधीन बहुद्देशीय कनहर सिंचाई परियोजना तक जाती है और इस सड़क पर विभिन्न गांवों के ग्रामीणों सहित अधिकारियों का प्रतिदिन आना-जाना होता है। खस्ताहाल सड़क पर आने-जाने में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस मार्ग से प्रतिदिन सैलानी भी अपनी वाहनों से परियोजना तक जाते हैं। डीएम के आश्वासन से लोगों में उम्मीद जगी है।