साउंड का असली मास्टर Best Sennheiser Headphones with Mic! झन्नाटेदार धुन का मिलेगा दमदार मजा #INA

Best Sennheiser Headphones with Mic: प्रीमियम साउंड क्वालिटी के साथ बेहतरीन कंफर्ट चाहिए, तो आप सेनहाइजर का हेडफोन इस्तेमाल कर सकते हैं. इस ब्रांड के हेडफोन में आपको हाई एंड फीचर्स के साथ लंबी बैटरी लाइफ मिलती है. बिना किसी घरघराहट के ये क्रिस्टल क्लीयर साउंड क्वालिटी देते हैं.  वॉयस कॉल के लिए आप टॉप ब्रांड के इन हेडफोन को इस्तेमाल कर सकते हैं. इनमें आपको सिनेमाहॉल जैसी इमर्सिव साउंड क्वालिटी मिलती है. भीड़ वाले इलाके में इस्तेमाल करने के लिए टॉप क्वालिटी के ये हेडफोन सूटेबल हैं. बिल्ड क्वालिटी और डिजाइन की बात करें, तो सेनहाइजर के सभी हेडफोन क्लासी और लेटेस्ट डिजाइन के होते हैं. इनकी बिल्ड क्वालिटी मजबूत होती है. टेबल या फिर बेड से गिरने पर ये टूटते नहीं हैं. न ही इनके वायर में कोई परेशानी आती है. 

अगर आप लंबे समय तक इस्तेमाल करने के लिए एक टिकाऊ किस्म का हेडफोन लेना चाहते हैं, तो सेनहाइजर का हेडफोन ले सकते हैं. सेनहाइजर के हेडफोन में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर मिलता है, जो बिना समय लगाए किसी भी डिवाइस से आपके हेडफोन को कनेक्ट करता है. लैग फ्री तरीके से इस ब्रांड के हेडफोन पर आप म्यूजिक सेशन का आनंद ले सकते हैं. प्रोफेशनल गेमिंग के लिए भी सेनहाइजर के Bluetooth Headphones सूटेबल हैं. इनमें आपको फोन कॉलिंग के दौरान स्मूद एक्सपीरिएंस मिलता है. क्लैरिटी और एकूरेसी के लिए सेनहाइजर के हेडफोन को भारत में पसंद किया जा रहा है. अगर आप भी प्रीमियम साउंड क्वालिटी के लिए एक अच्छा हेडफोन लेना चाहते हैं, तो सेनहाइजर का हेडफोन ले सकते हैं. 

Best 32 Inch LED TV: घर को मनोरंजन से भरने का हुनर रखते हैं ये स्मार्ट टीवी! फीचर्स देखेंगे तो हो जायेंगे हैरान

Best Sennheiser Headphones with Mic: हाई रिजॉल्यूशन ऑडियो ड्राइवर के साथ लें दमदार साउंड का आनंद

चाहे आप वायर्ड हेडफोन ढूंढ रहे हो या फिर वायरलेस. सेनहाइजर हेडफोन कलेक्शन में आपको अपने स्टाइल और जरूरत के हिसाब से विभिन्न डिजाइन के हेडफोन मिलेंगे. बेहतरीन माइक्रोफोन क्वालिटी के लिए भी इस ब्रांड के हेडफोन को पसंद किया जाता है. इनमें आपको इंप्रेसिव ऑडियो क्वालिटी, कटिंग एज टेक्नोलॉजी, प्रीमियम डिजाइन और लंबी बैटरी लााइफ मिलती है. हाई परफॉर्मेंस साउंड के लिए आप सेनहाइजर का हेडफोन ले सकते हैं. 

1. Sennheiser Epos Pc 8 Over-Ear Usb Headphone 

अगर आपको हेडफोन लगाने से भारी फील होता है और आप लाइटवेट डिजाइन का हेडफोन लेना चाहते हैं, तो ब्लैक कलर का सेनहाइजर का यह हेडफोन ले सकते हैं. इसमें आपको कंफर्टेबल फीटिंग ऑप्शन मिलता है. इस हेडफोन में आप वॉल्यूम कंट्रोल कर सकते हैं. म्यूजिक और गेमिंग के लिए इसमें स्टीरियो साउंड इफेक्ट है. इस हेडफोन की साउंड क्वालिटी बहुत अच्छी है. ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की मदद से यह Wireless Headphones with Mic आपको बिना तार के झंझट के गाना सुनने का आनंद देता है. 

Sennheiser Epos Pc 8 Over-Ear Usb Headphone 

यहां देखें

यूएसबी प्लग से कनेक्ट करके इस हेडफोन को आप चार्ज कर सकते हैं. पर्सनल कंप्यूटर और मैकबुक के साथ यह हेडफोन कंपैटिबल है. इसमें बेहतरीन साउंड क्लैरिटी के साथ आपको अच्छी ड्युरेबिलिटी मिलती है. न्वॉइज कैंसलिंग फीचर्स इस हेडफोन को यूजर्स के लिए बेहतरीन ऑडियो गैजेटे बनाता है. Sennheiser Epos Pc 8 Over-Ear Usb Headphone Price: Rs 2,450

2. Sennheiser HD 450BT (ANC) Over Ear Headphone

जर्मनी डिजाइन किया गया  ग्लोबल ब्रांड का यह हेडफोन इतनी अच्छी साउंड क्वालिटी ऑफर करता है कि वन टाइम यूजर्स भी इसके फैन बन जाते हैं. अगर आपने एकबार सेनहाइजर का हेडफोन इस्तेमाल कर लिया, तो बार-बार इसी ब्रांड का हेडफोन लेंगे. इस हेडफोन में ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी ऑप्शन है. माइक के साथ इस Bluetooth Headphones में आपको एलेक्सा फीचर मिलता है, जिससे आप इसे वॉयस कंट्रोल कर सकते हैं. 

Sennheiser HD 450BT (ANC) Over Ear Headphone

यहां देखें 

एक्टिव न्वॉइज कैंसिलेशन के साथ पब्लिक स्पेस में यूज करने के लिए यह हेडफोन सूटेबल हैं. इसमें आपको 30 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है. फास्ट चार्जिंग को यह हेडफोन सपोर्ट करता है. इसका डिजाइन फोल्डेबल है, जिससे इसे आप बैग में भी रख सकते हैं. इस हेडफोन पर 2 साल की वारण्टी मिल रही है. Sennheiser HD 450BT (ANC) Over Ear Headphone Price: Rs 7,990

3. Sennheiser Accentum Plus Wireless Headphones

क्विक चार्ज टेक्नोलॉजी पर आधारित ब्लैक कलर का यह हेडफोन 10 मिनट की चार्जिंग में 5 घंटे का प्रीमियम स्टीरियो साउंड देता है. इस हेडफोन में आपको फास्ट चार्जिंग फंक्शन के साथ 50 घंटे का प्लेबैक टाइम मिल रहा है. म्यूजिक लवर इस हेडफोन को ले सकते हैं. इमर्सिव साउंड क्वालिटी वाले इस Wireless Headphones with Mic में आपको एचडी स्टीरियो साउंड मिलता है. साउंड कस्टमाइज करने के लिए इस हेडफोन में 5 बैंड EQ मोड है. 

Sennheiser Accentum Plus Wireless Headphones

यहां देखें 

न्वॉइज फ्री ऑडियो के लिए आप यह हेडफोन ले सकते हैं. क्योंकि इसमें एक्टिव न्वॉइज कैंसलिंग फीचर है. लाइटवेट और एर्गोनॉमिक डिजाइन के इस हेडफोन में आपको सॉफ्ट कुशन ईयर कप मिलता है. इसके हेडबैंड को आप एडजस्ट कर सकते हैं. Sennheiser Accentum Plus Wireless Headphones Price: Rs 15,990

यह भी पढ़ें: Best Laptop For Coding And Programming की खूबियां देख हो जाएंगे हैरान

4. Sennheiser Accentum Wireless Headphones 

लॉन्ग लिसनिंग सेशन के लिए सेनहाइजर के इस हेडफोन को बेहद सुपीरियर तरीके से डिजाइन किया गया है. इसमें आपको फोल्डेबल डिजाइन मिलता है. एर्गोनॉमिक डिजाइन के इस हेडफोन को आप 50 घंटे तक लगातार यूज कर सकते हैं. इसमें आपको इमर्सिव साउंड क्वालिटी मिलती है, जिससे आपको बिल्कुल थिएटर वाली फीलिंग मिलेगी. एचडी स्टीरियो साउंड इस Best Sennheiser Headphones with Mic पर आप एक्सपीरिएंस कर सकते हैं. 

Sennheiser Accentum Wireless Headphones 

यहां देखें 

इसमें 5 बैंड EQ मोड है, जो ऑडियो क्वालिटी को कस्टमाइज करता है. पर्सनलाइज लिसनिंग एक्सपीरिएंस के लिए आप यह वायरलेस हेडफोन ले सकते हैं. रनिंग, जिमिंग, आउटडोर एक्टिविटीज करने के दौरान आप इस हेडफोन को कैरी कर सकते हैं. इसमें आपको क्रिस्टल क्लीयर कम्युनिकेशन सर्विस मिलती है. Sennheiser Accentum Wireless Headphones Price: Rs 12,990

5. Sennheiser Momentum 4 Wireless Headphones 

मैक्सिमम ऑडियो रिजॉल्यूशन के लिए आप सेनहाइजर का यह ब्लैक और कॉपर कलर का हेडफोन ले सकते हैं, जिसमें आपको प्रीमियम म्यूजिक क्वालिटी मिलती है. इसमें 42mm का ट्रांसड्युसर लगा है. बिना किसी रुकावट के पूरे दिन गाना सुनने के लिए आप यह हेडफोन ले सकते हैं. धमाकेदार साउंड क्वालिटी वाले इस हेडफोन में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी ऑप्शन के साथ एक्टिव न्वॉइज कैंसलिंग फीचर्स मिल रहा है. क्रिस्टल क्लीयर कॉल्स के लिए इस Bluetooth Headphones में 4 डिजिटल माइक हैं. 

Sennheiser Momentum 4 Wireless Headphones 

यहां देखें 

हेडफोन की बैटरी लाइफ 60 घंटे की है. 2 साल की वारण्टी के साथ इस हेडफोन को लंबे समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें स्मार्ट कंट्रोल ऐप है, जिससे आप हेडफोन को समय समय पर अपेडट कर सकते हैं. ईजी कंट्रोल के लिए इसमें वॉयस कंट्रोल फंक्शन है. Sennheiser Momentum 4 Wireless Headphones Price: Rs 25,990

Best Sennheiser Headphones with Mic में अन्य विकल्प देखें. 

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science