देश – 2020 से दोनों पड़ोसियों के रिश्ते काफी असामान्य रहे… लोकसभा में विदेश मंत्री ने भारत-चीन संबंधों पर दी जानकारी #INA
लोकसभा में विदेश मंत्री डॉ.एस जयशंकर ने कहा, “मैं सदन को भारत-चीन सीमा क्षेत्रों में हाल के कुछ घटनाक्रमों और हमारे समग्र द्विपक्षीय संबंधों पर प्रभाव से अवगत कराने के लिए यहां पर आया हूं. सदन को इस बात का पता लगा है कि 2020 से दोनों पड़ोसियों के रिश्ते काफी असामान्य रहे हैं. ऐसे में परिणाम स्वरूप सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति भंग हुई है. हाल के घटनाक्रम तब से हमारे निरंतर राजनयिक जुड़ाव को दर्शाते हैं. यह बतातें हैं कि हमारे रिश्ते में कुछ सुधार स्थापित हुए हैं.
ये भी पढ़ें: Bhopal Gas Tragedy: चार दशक बाद भी शहर के जख्म अब तक नहीं भरे, सोते-सोते निकल गई थीं कई जानें
1962 के संघर्ष और उससे पहले की घटना के परिणाम स्वरूप अक्साई चिन में 38,000 वर्ग किमी भारतीय क्षेत्र पर अवैध कब्जे और इसके साथ पाकिस्तान ने 1963 में 5,180 वर्ग किमी भारतीय क्षेत्र अवैध रूप से चीन को सौंप दिया. यह 1948 से उसके कब्जे में रहा है.
#WATCH | In the Lok Sabha, EAM Dr S Jaishankar says “I rise to apprise the House of some recent developments in the India-China border areas and their implications for our overall bilateral relations. The House is aware that our ties have been abnormal since 2020 when peace and… pic.twitter.com/Ht53jncLkw
— ANI (@ANI) December 3, 2024
कई दशकों से बातचीत की
चीन ने सीमा मुद्दे को हल करने के मामले में कई दशकों से बातचीत की है. हम सीमा समाधान के लिए निष्पक्ष, उचित और पारस्परिक रूप से स्वीकार्य ढांचे पर पहुंचने को लेकर द्विपक्षीय चर्चाओं के माध्यम से चीन के साथ जुड़ने को लेकर प्रतिबद्ध हैं.
हमारे सशस्त्र बलों काे श्रेय जाता है: जयशंकर
सदस्यों को यह याद होगा कि अप्रैल-मई 2020 में पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर चीन की ओर से बड़ी संख्या में सैनिकों को एकत्र करने के परिणाम स्वरूप कई बिंदुओं पर हमारी सेना के साथ आमना सामना हुआ. ऐसे हालात के कारण गश्त गतिविधियों में बाधा देखी गई है.हमारे सशस्त्र बलों को इस बात का श्रेय जाता है कि साजो-सामान संबंधी चुनौतियां, प्रचलित कोविड हालात के बाद वे तेजी से और प्रभावी ढंग से जवाबी कार्रवाई करने में सक्षम थे.
बीते 3 वर्षों में 5 सैनिक शहीद: मंत्री
गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा में जानकारी दी कि बीते तीन सालों (2021 से 2023) के दौरा भारत—पाकिस्तान सीमा पर आतंकी हमलों में भारतीय सैनिकों के हताहत की संख्या 5 हुई है। सरकार ने सीमा पर आतंकवाद के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति को अपनाया है। सरकार का नजरिया आतंकी हालात को खत्म करना है। सरकार ने इसके लिए उपाय भी सुझाए हैं। इसके तहत सीमा पर आंतकी गतिविधयों को नियंत्रित में सहायता मिली है।
एलएसी पर हालात सुधरे- जयशंकर
लोकसभा में चीन के मामले पर विदेश मंत्री एस जयशंकर के अनुसार, एलएसी पर हालात सामान्य हो गए हैं. चीन के साथ द्विपक्षीय वार्ता अभी जारी है। एलएसी पर शांति को बहाल करने का प्रयास हो रहा है। दोनों देश सीमा विवाद को खत्म करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं. कूटनीतिक पहल के कारण सीमा पर हालात में सुधार आया है।
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.