आइलाज का द्वितीय राष्ट्रीय सम्मेलन सफलता पूर्वक हुआ सम्पन्न

दुद्धी सोनभद्र। जस्टिस (आइलाज) का द्वितीय राष्ट्रीय सम्मेलन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ कटक (उड़ीसा) में 21,22दिसम्बर 24 को सम्पन्न हुआ।सम्मेलन में समूचे देश के विभिन्न राज्यों के करीब 100 चुने हुये प्रतिनिधि शामिल रहे ।पहले दिन के ओपन सत्र को मुख्य अतिथि सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज ए के राय और मुख्य वक्ता मद्रास हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज चंदू ने न्यायपालिका की स्वतंत्रता विषय पर विस्तार से सम्बोधित किया ।

Table of Contents

दूसरे दिन प्रतिनिधि सत्र में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू कर अधिवक्ता हितों एवं कल्याण कारी मांगो पर गहनता से विचार विमर्श किया गया।सम्मेलन में बुलडोजर राज के खिलाफ, वकीलों के हड़ताल के अधिकार की सुरक्षा एवं विधानसभाओं में वकीलों का प्रतिनिधित्व आदि पर भी विचार विमर्श किया गया। सम्मेलन में कार्यपालिका और न्यायपालिका की तानाशाही के विरुद्ध तथा इनकी जवाब देही पर भी आंदोलनात्मक कार्यवाही करने का संकल्प लिया गया।

सम्मेलन में विगत तीन वर्षों की राजनैतिक और कामकाज की रपोर्ट प्रस्तुत की गई, जिसे सर्व सम्मति से पास किया गया ।
उत्तर प्रदेश से प्रतिनिधियों में नशीर शाह, योगेश सिंह प्रभु सिंह डाक्टर नफीस आलम रामजन्म सिंह राम अनुज कुशवाह विकास वर्मा उमाकांत विश्व कर्मा राजेश वर्मा एवं श्रीमती अंजू वर्मा सहित 10 प्रतिनिधि ने शिरकत की ।सम्मेलन में 38सदस्यों की नेशनल कमेटी व 11 पदाधिकारी चुने गये ।
सम्मेलन में कृष्णनन को पुनः अध्यक्ष और क्लिफटन को पुनः महासचिव चुना गया। वहीं नशीर शाह व प्रभु सिंह कुशवाह व डाक्टर नफीस आलम को नेशनल कमेटी में चुने जाने के साथ ही साथ नशीर शाह एड को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी चुना गया।

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News