एटीएस विद्यालय में ट्रैकसूट, लोवर ,टी-शर्ट बच्चों को अधीक्षक ने किया वितरण।
(दुद्धी /सोनभद्र)एटीएस अधीक्षक अवधेश सोनकर ने छात्रों के प्रार्थना उपरांत पंजीकृत 370 में अधिकांश छात्रों को डीएफएम मद से ट्रैक सूट ,लोवर और टी शर्ट वितरित किया।इस दौरान छात्र प्रसन्नचित दिखे।
अधीक्षक ने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विद्यालय में जो सामान समय समय पर प्राप्त होती है उसे छात्रों में वितरित किया जा रहा है। यहां कक्षाएं समय समय पर स्मार्ट क्लास भी चलाए जाते है।उन्होंने बताया निदेशालय द्वारा वर्तमान सत्र के लिए सम्पूर्ण सामग्री प्राप्त नहीं हुई है, आते ही शेष समानों का वितरण किया जाएगा।उन्होंने बताया कि 21 नवंबर 2024 को समाज कल्याण विभाग लखनऊ को पत्राचार कर , गद्दा,कंबल,चादर,तकिया,स्वेटर फूल,स्वेटर हॉफ,ट्रैक सूट,ब्लेजर, ऊनी मोजा आदि का डिमांड किया गया है जो अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है। विद्यालय में कुल 370 छात्रों का पंजीयन है ,जिसमें करीब 350 छात्र हमेशा उपस्थित रहते है।