Tach – घनचक्कर बना देगा ताला! चुटकियों में होता है बंद, खोलने में छूट जाएंगे पसीने…
Last Updated:
इस ताले को बनाते समय इसमें डाले गए लीवर में एक ऐसी बटन का उपयोग किया जाता है जिसको दबाते ही यह लॉक हो जाता है. लेकिन वापस दबाने पर खुलता नहीं है.
अलीगढ़ का यह गजब ताला जिसे लगाने के लिए नहीं पड़ती चाबी की जरूरत
अलीगढ़. उत्तर प्रदेश का जनपद अलीगढ़ ताला और तालीम के लिए विश्व भर में प्रसिद्ध है. अलीगढ़ में ताले का बड़े पैमाने पर कारोबार किया जाता है. यहां विभिन्न प्रकार के ताले तैयार किए जाते हैं. इसी वजह से इस शहर को ताला नगरी के नाम से भी जाना जाता है. यहां विभिन्न प्रकार के तैयार तालों में एक ताला ऐसा भी है जिसको लगाने के लिए चाबी की जरूरत नहीं पड़ती. जी हां यह बिल्कुल सही सुना आपने. दरअसल इस ताले को पुश लॉक कहा जाता है.
इस ताले को बनाते समय इसमें डाले गए लीवर में एक ऐसी बटन का उपयोग किया जाता है जिसको दबाते ही यह लॉक हो जाता है. लेकिन वापस दबाने पर खुलता नहीं है. जिसे खोलने के लिए चाबी की जरूरत पड़ती है. अलीगढ़ में बनने वाले इस पुश लॉक की डिमांड विदेश तक है.
बटन का इस्तेमाल
जानकारी देते हुए ताला कारोबारी जमाल अहमद ने कहा, ‘मेरे यहां पिछले 30 वर्षों से ताले का कारोबार किया जा रहा है. हमारे यहां बनने वाले तालों में एक पुश लॉक भी तैयार किया जा रहा है जिसे लगाने के लिए चाबी की जरूरत नहीं पड़ती. लेकिन खोलने के लिए चाबी की जरूरत पड़ती है. यही इस ताले की खासियत है. दरअसल इस ताले में एक बटन का उपयोग किया जाता है. जैसे ही हम उस ताले को पुश करते हैं वह ताला लग जाता है लॉक हो जाता है. इस ताले की डिमांड मार्केट में बहुत है और इस ताले को भारत के अलावा विदेशों में भी एक्सपोर्ट किया जाता है’.
क्या है कीमत
ताला कारोबारी जमाल ने कहा कि इसकी कीमत तले के साइज के हिसाब से होती है. ताला 30 एमएम,40 एमएम या 50 एमएम का है. तो उसी हिसाब से इसकी कीमत तय की जाती है लेकिन आमतौर पर इस ताले की कीमत ₹50 से लेकर डेढ़ सौ रुपए तक की होती है. इस ताले को पीतल से बनाया जाता है और इसमें स्टील की कड़ी का इस्तेमाल किया जाता है.
पीतल से तैयार
इस ताले की चाबी भी पीतल की ही बनती है. इस ताले को लॉक करने के लिए इसके लीवर में एक ऐसी बटन का उपयोग किया जाता है जिसे दबाते ही यह बिना चाबी के लॉक हो जाता है.लेकिन खोलने के लिए चाबी की आवश्यकता पड़ती है. इस पुश लॉक की डिमांड भारत के अलावा विदेशों में भी भारी डिमांड है.
Aligarh,Uttar Pradesh
January 16, 2025, 14:54 IST
घनचक्कर बना देगा ताला! चुटकियों में होता है बंद, खोलने में छूट जाएंगे पसीने…
Source link