खबर फिली – बॉलीवुड का वो खलनायक, जिसने कमाई में अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना को भी छोड़ दिया था पीछे – #iNA @INA
फिल्मी दुनिया में हीरो को तो सभी पसंद करते हैं. हीरो की एक्टिंग, उसके एक्शन और रोमांस के फैंस दीवाने होते हैं. वहीं, विलन से उतनी ही नफरत की जाती है, लेकिन कई फिल्मों में विलन का किरदार काबिल-ए-तारीफ होता है. अब सोचिए अगर फिल्मों में विलन न हो तो हीरो को हीरोगिरी दिखाने का मौका कैसे मिलेगा. कई ऐसी फिल्में हैं, जिसमें हीरो से ज्यादा विलन को पसंद किया गया है और ऐसा पुरानी फिल्मों में ज्यादा देखने को मिलता है. आज हम आपको उस खलनायक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने दशकों तक फैंस के दिलों पर राज किया है.
1950 के दशक में राज कपूर, देव आनंद और दिलीप कुमार को बॉलीवुड में बड़ा सितारा माना जाता था. फिर बी-टाउन में प्राण की एंट्री हुई. इनका पूरा नाम प्राण किशन सिकंद था, लेकिन सिनेमा में उनको प्राण के नाम से ही जाना जाता है. प्राण ने पंजाबी और हिंदी फिल्मों में बतौर हीरो शुरुआत की और 1940 के दशक के अंत में निगेटिव किरदार निभाने लगे. उनकी खलनायकी लोगों को इतनी पसंद आई कि कई बार जब उनसे हीरो की भूमिका निभाने के लिए कहा गया तो उन्होंने मना कर दिया और विलन बनकर ही छाए रहे.
देवानंद के साथ की पहली फिल्म
कहा जाता है कि प्राण ने बॉम्बे टॉकीज की फिल्म जिद्दी से करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में उन्होंने कामिनी कौशल और देवानंद के साथ स्क्रीन शेयर की थी. जिद्दी में उनका किरदार लोगों के खूब पसंद आया और इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. प्राण ने राम और श्याम, कश्मीर की कली, मधुमती, जिस देश में गंगा बहती है, शहीद, उपकार, जंजीर समेत कई बेहतरीन फिल्में की हैं.
राजेश खन्ना से भी ज्यादा फीस लेते थे प्राण
उस दौर में फिल्मों के पोस्टरों पर हीरो-हीरोइन छाए रहते थे. लेकिन फिर धीरे-धीरे प्राण का स्टारडम बढ़ने लगा और 60 के दशक के अंत में प्राण भी पोस्टर पर प्रमुखता से दिखाई देने लगे. कहते हैं कि 70 के दशक तक आते-आते प्राण हीरो से ज्यादा डिमांड में रहने लगे थे. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वह अमिताभ बच्चन, विनोद खन्ना, धर्मेंद्र, सुनील दत्त जैसे स्टार्स की तुलना में सबसे ज्यादा फीस लेते थे. इतना ही नहीं एक वक्त पर उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले राजेश खन्ना को भी पीछे छोड़ दिया था.
80-90 का दौर आते-आते प्राण ने फिल्मों में सपोर्टिंग किरदार निभाने बंद कर दिए थे. 1988 में उनको हार्ट अटैक आया और इसके बाद वह काफी सेलेक्टिव काम करने लगे. साल 2013 में 93 साल की उम्र में फेमस स्टार का निधन हो गया. आज भी प्राण को उनके विलन के किरदार के लिए याद किया जाता है.
Source link