जल्द होगा इन्तजार खत्म! Great Republic Day Sale से 55% तक के बंपर डिस्काउंट में पाएं Home Appliances

Great Republic Day Sale: अमेजन पर आपको ग्रेट गणतंत्र दिवस सेल से ढ़ेर सारे अप्लायंसेज को बेहतरीन डिस्काउंट ऑफर्स के बाद बेहद कम कीमत में घर बैठे ऑर्डर करने का मौका मिल रहा है. कंपनी 13 जनवरी से अपनी ग्रेट रिपब्लिक डे सेल की शुरुआत करने जा रही है. इस सेल में आपको लैपटॉप, स्मार्टवॉच के साथ Home Appliances पर भी भारी बचत का मौका मिल रहा है. इस सेल का फायदा उठाने के लिए अगर आपने अभी तक शॉपिंग लिस्ट तैयार नहीं की है, तो फटाफट इसे बना लीजिए. हम यहां आपको सेल में मिलने वाले होम अप्लायंसेज के बारे में बता रहे है. यहां से आप इन टॉप प्रोडक्ट्स पर 55% तक के बंपर डिस्काउंट ऑफर का लाभ उठा सकते है. साथ ही इनको खरीदने के लिए अगर आप एसबीआई कार्ड का इस्तेमाल करते है तो आप तो 10% तक के इंस्टेंट डिस्काउंट और  EMI ट्रांजैक्शन पर भी 10% तक की छूट पा सकते है. 13 जनवरी को दोपहर से यह सेल अमेजॉन कस्टमर के लिए शुरू हो रही है. वहीं अगर आप प्राइम मेंबर है तो आप इस सेल का लाभ 13 जनवरी की आधी रात 12:00 से उठा सकते है. 

यह भी पढ़ें: Best Triple Door Refrigerators में मिलेगा ज्यादा स्टोरेज के साथ धांसू परफार्मेंस, खाने को रखें कई दिनों तक फ्रेश

Great Republic Day Sale: होम अप्लायंसेज में क्या है खास?

हमने यहां आपके लिए सेल में मिलने वाले वाशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर, एयर कंडीशनर और किचन चिमनी की लिस्ट तैयार की है. साथ इस पर मिलने वाले ऑफर्स की पूरी जानकारी दी है. जिससे कि आप सेल शुरू होते ही इन प्रोडाक्ट को मिलने वाले ऑफर्स सहित घर बैठे ऑर्डर कर सके. इनकी क्वालिटी काफी मजबूत है जिससे ये लंबे समय तक आपका साथ देंगे. इनकी खरीददारी करने के लिए आप क्रेडिट कार्ड से लेकर डेबिट कार्ड और नो कॉस्ट EMI जैसे विकल्प की मदद भी ले सकते हैं. इन्हें कस्टमर की अच्छी रेटिंग मिली है और इनकी सर्विस से लेकर वारंटी तक काफी बेहतरीन है. अमेजन पर मिलने वाले इन अप्लायंसेज पर डिस्काउंट ऑफर की बारिश हो रही है. हम यहां आपको इस पर मिलने वाली बेस्ट डील की जानकारी दे रहे है. 

नाम कीमत
Samsung 8 kg, 5 Star Fully-Automatic Front Load Washing Machine 36,990 Rs
LG 343 L 3 Star Frost-Free Smart Inverter Double Door Refrigerator  40,990 Rs
LG 1.5 Ton 5 Star DUAL Inverter Split AC 46,490 Rs
LG 28 L Convection Microwave Oven 13,490 Rs
Elica 60 cm 1200 m3/hr Filterless Autoclean Kitchen Chimney 10,999 Rs

 

1. Samsung 8 kg, 5 Star Fully-Automatic Front Load Washing Machine

सैमसंग कंपनी की यह फुली-ऑटोमैटिक फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन 8 किलोग्राम क्षमता के साथ आ रही है. यह वॉशिंग मशीन 5-स्टार एनर्जी रेटिंग के साथ आती है. जो कम बिजली के उपयोग में काम करती है. इसको आप Amazon Great Republic Day Sale 2025 में 34% डिस्काउंट के बाद 36,990 रुपये कीमत में अभी ऑर्डर कर सकते है. अभी सेल लाइव होने के बाद इस पर आपको और भी डिस्काउंट ऑफर मिल सकता है.

Samsung 8 kg, 5 Star Fully-Automatic Front Load Washing Machine

यहां देखें

इसमें आपको एआई इकोबबल, वाई-फाई, हाइजीन स्टीम इनबिल्ट हीटर के साथ डिजिटल इन्वर्टर फीचर मिल रहे हैं. इस वॉशिंग मशीन को आप  Wi-Fi का मदद से स्मार्टफोन से नियंत्रित और मॉनिटर कर सकते हैं. इस मशीन की मोटर 1400 आरपीएम की रोटेशनल स्पीड से चलती है. जो इसको तेजी से कपड़े की धुलाई और सुखाने में मदद करती है. इसमें आपको 21 वॉश प्रोग्राम्स मिल रहे है. इसको आप हार्ड वाटर में भी यूज कर सकते है. इसमें मिलने वाला हाइजीन स्टीम फीचर कपड़ों को गहरे और प्रभावी ढंग से साफ करने के लिए भाप का उपयोग करता है. मशीन में एक इनबिल्ट हीटर दिया गया है, जो पानी को गर्म करता है, जिससे कपड़े से जिद्दी दाग हटाने में मदद मिलती है. Samsung 8 kg, 5 Star Fully-Automatic Front Load Washing Machine Price: 36,990 Rs  

2. LG 343 L 3 Star Frost-Free Smart Inverter Double Door Refrigerator 

एलजी ब्रांड का रेफ्रिजरेटर आधुनिक सुविधाओं से लैस है. इसमें आपको बड़ी क्षमता के साथ स्मार्ट तकनीक देखने को मिल रही है. यह रेफ्रिजरेटर 343 लीटर स्टोरेज क्षमता के साथ आ रहा है. इसको आप Amazon Sale Offers में 19% डिस्काउंट के बाद 40,990 रुपये कीमत में अभी ऑर्डर कर सकते है.

LG 343 L 3 Star Frost-Free Smart Inverter Double Door Refrigerator 

यहां देखें

अभी इस फ्रीज पर ग्रेट रिपब्लिक डे सेल का ऑफर लाइव नहीं हुआ है. 3 स्टार एनर्जी रेटिंग के साथ आने वाला यह रेफ्रिजरेटर फ्रॉस्ट-फ्री स्मार्ट इन्वर्टर टेक्नोलॉजी के साथ आ रहा है. यह एक डबल डोर रेफ्रिजरेटर है. इसका स्मार्ट इन्वर्टर कंप्रेसर फीचर बेहतर ऊर्जा दक्षता, कम शोर और लंबे समय तक काम करता है. इसका स्मार्ट कनेक्ट फीचर आपके रेफ्रिजरेटर को होम इन्वर्टर से कनेक्ट करने में मदद करता है. LG 343 L 3 Star Frost-Free Smart Inverter Double Door Refrigerator Price: 40,990 Rs

3. LG 1.5 Ton 5 Star DUAL Inverter Split AC

एलजी ब्रांड का यह 1.5 टन एसी 5 स्टार एनर्जी रेटिंग के साथ आ रहा है. यह एक डुअल इन्वर्टर स्प्लिट एसी है. इसमें आपको कॉपर, एआई कन्वर्टिबल 6-इन-1 कूलिंग फीचर मिल रहा है. यह एसी एंटी-वायरस प्रोटेक्शन फीचर और एचडी फ़िल्टर के साथ आ रहा है. इस एसी को आप Amazon Great Republic Day Sale 2025 में 46% डिस्काउंट के बाद 46,490 रुपये कीमत में खरीद सकते है.

 LG 1.5 Ton 5 Star DUAL Inverter Split AC

यहां देखें

सफ़ेद कलर का यह एसी 2024 मॉडल है. अमेजन पर इसको 4.0 स्टार रेटिंग मिली है. यह एसी हीट लोड के आधार पर पावर को एडजस्ट करता है. डुअल इन्वर्टर कंप्रेसर के साथ आने वाली यह एसी AI कन्वर्टिबल 6-इन-1 कूलिंग फीचर के साथ आ रही है. LG 1.5 Ton 5 Star DUAL Inverter Split AC Price: 46,490 Rs

यह भी पढ़ें: कुकिंग का उस्ताद हैं ये Best Air Fryer Oven, खाने में स्वाद के साथ मिलेगा सेहत का जायका

4. LG 28 L Convection Microwave Oven

एलजी ब्रांड का यह माइक्रोवेव ओवन 28 लीटर क्षमता के साथ आ रहा है. यह बड़े परिवारों के लिए उपयुक्त है. इसको आप बेकिंग, ग्रिलिंग और रोस्टिंग के लिए यूज कर सकते है. यह ओवन Great Republic Day Sale में 21% डिस्काउंट ऑफर के बाद 13,490 रुपये कीमत में मिल रहा है.

LG 28 L Convection Microwave Oven

यहां देखें

यह कन्वेक्शन माइक्रोवेव ओवन चाइल्ड लॉक फीचर से लैस है. यह ओवन ऑटो कुक मेनू और रेसिपी की 251 सूचीयों के साथ आ रहा है. इसको अंदर से स्टेनलेस स्टील से बनाया गया है जो कैविटी फ्री होता है. यह माइक्रोवेव ओवन 5 स्टार एनर्जी रेटिंग के साथ आ रहा है, जिससे आपका बिजली बिल कम आता है. LG 28 L Convection Microwave Oven Price: 13,490 Rs

5. Elica 60 cm 1200 m3/hr Filterless Autoclean Kitchen Chimney

ब्लैक कलर आप्शन और ऑटो क्लीन टेक्नोलॉजी के साथ आने वाली इस चिमनी में आपको टच कंट्रोल के साथ कई खास खूबियां मिलती हैं. इसमें आपको 1200 m³/hr की उच्च वायु प्रवाह क्षमता मिल जाती है. इसको आप Amazon Sale Offers में 56% डिस्काउंट के बाद 10,999 रुपये कीमत में खरीद सकते है.

Elica 60 cm 1200 m3/hr Filterless Autoclean Kitchen Chimney

यहां देखें

यह चिमनी किचन के धुएं और गंध को जल्दी और प्रभावी ढंग से बाहर निकाल देती है. इसमें आपको फिल्टरलेस तकनीक मिल रही है. यह चिमनी किचन से धुएं को सीधे बाहर निकाल देती हैं. ऑटो क्लीन फंक्शन के कारण आप एक बटन दबाकर चिमनी को साफ कर सकते हैं. इसका स्लीक और मॉडर्न डिज़ाइन आपके किचन की सुंदरता को बढ़ा देता है. Elica 60 cm 1200 m3/hr Filterless Autoclean Kitchen Chimney Price: 10,999 Rs

Home Appliances में अन्य विकल्प यहां देखें.

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए हमारा चैनल उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का हमारा चैनल के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

जल्द होगा इन्तजार खत्म! Great Republic Day Sale से 55% तक के बंपर डिस्काउंट में पाएं Home Appliances





देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,

#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY

Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on newsnationtv.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News