दुनियां – चीन के और करीब जा रहा नेपाल, कर लिया ये बड़ा समझौता – #INA

चीन और नेपाल की करीबी पिछले कुछ महीनों से लगातार बढ़ती जा रही है. यही कारण है कि चौथी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद केपी शर्मा ओली अपने पहले दौरे पर चीन गए. यहां उन्होंने चीन के साथ कई समझौतों पर साइन किए. पीएम ओली ने हाल ही में बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (BRI) के फ्रेमवर्क पर एक महत्वपूर्ण समझौता किया है. नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इस समझौते की पुष्टि अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर की है.
पीएम ओली ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “आज हमने बेल्ट एंड रोड्स सहयोग के लिए फ्रेमवर्क पर हस्ताक्षर किए हैं. चीन की मेरी आधिकारिक यात्रा खत्म होने खत्म होने के साथ ही, मुझे प्रधानमंत्री ली कियांग के साथ द्विपक्षीय वार्ता, एनपीसी के अध्यक्ष झांग लेजी के साथ चर्चा और राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ अत्यंत उपयोगी बैठक पर विचार करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. पीएम ओली ने कहा कि बेल्ट एंड रोड फ्रेमवर्क सहयोग के तहत नेपाल-चीन आर्थिक सहयोग और मजबूत होगा.

Today, we signed the Framework for Belt & RoadsCooperation. As my official visit to China concludes, I am honoured to reflect on the bilateral talks with Premier Li Qiang, discussions with NPC Chairman Zhang Leji, and the highly fruitful meeting with President Xi Jinping. pic.twitter.com/vtizLfrI4n
— K P Sharma Oli (@kpsharmaoli) December 4, 2024

समझौते से पहले बदले गए शब्द
रिपोर्ट के मुताबिक समझौते में चीन ने नेपाली की ओर से बताए गए ग्रांट शब्द को हटा दिया, और बीआरआई के तहत परियोजनाओं के लिए इसकी जगह निवेश (इन्वेस्टमेंट) को ऐड किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक चीन ने प्रस्ताव में सहायता और टेक्निकली मदद की बात को शामिल किया है. समझौते के तहत दोनों देशों के बीच इंफ्रास्ट्रक्चर, व्यापार, और कनेक्टिविटी के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाना है.
बीआईआई सड़कों, कॉरिडोर, हवाई अड्डों और रेल लाइनों का एक बड़ा नेटवर्क है, जो चीन को एशिया, यूरोप और उससे आगे के बाकी हिस्सों से जोड़ता है.
नेपाल को चीन पर पूरा भरोसा
नेपाल के प्रधानमंत्री की ये 4 दिवसीय यात्रा काफी चर्चा में थी. पीएम ओली ने दावा किया कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने नेपाल के विकास का पूरा समर्थन किया है. इसके अलावा ओली ने चीनी निवेशकों से नेपाल में निवेश करने की बात भी कही है. उन्होंने कहा कि हम राष्ट्रीय आकांक्षा, समृद्ध नेपाल, खुशहाल नेपाली के सपने को साकार करने के लिए सरल निवेश सुविधा लाएंगे.
जिनपिंंग से मुलाकात के बाद ओली को फुल कॉन्फिडेंस में नजर आ रहे हैं, एक कार्यक्रम को संंबोधित करते हुए ओली ने कहा कि ये मुलाकात द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण थी.
नेपाल ने भारत से बनाई दूरी
नेपाल में प्रधानमंत्री की शपथ के बाद पहला विदेश दौरा भारत ही होता था,लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है जब ओली भारत के बजाय पहले दौरे पर चीन पहुंचे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि चीन गरीब देशों को अपने कर्ज के जाल में फंसाता है, जिसके बाद उनका दखल देश में देखने को मिलता है. साइन हुए इस समझौते का भारत पर भी असर देखने को मिल सकता है.

Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.

Table of Contents

सौजन्य से टीवी9 हिंदी डॉट कॉम

Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News