दुनियां – बाजार से सामान नहीं खरीद सकेंगी… महिलाओं के खिलाफ कट्टरपंथियों का फतवा, क्या अफगानिस्तान की राह पर है बांग्लादेश? – #INA

बांग्लादेश में हिंदू विरोधी घटनाओं के बीच अब यहां के एक इलाके में महिलाओं के खिलाफ फतवा जारी करने की खबर सामने आई है. बांग्लादेश के गोपालगंज जिले के गाहरडांगा इलाके में महिलाओं के खिलाफ फतवा जारी किया है. फतवा जारी होने के बाद से यहां की सभी महिलाओं के बाजार जाने पर भी रोक लगा दी गई है. अब घर में महिलाओं के कैद होने पर इलाके में सनसनी फैल गई है.
यहीं गोपालगंज में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का घर भी है. यहां कट्टरपंथियों ने महिलाओं को घर से बाहर निकलने पर मनाही की है. कट्टरपंथियों का ये कदम कई सवाल खड़े करने वाला है. क्या बांग्लादेश महिलाओं के मामले में अफगानिस्तान की नकल कर रहा है. क्यां यहां रहने वाली सभी महिलाओं को घरों में कैद होकर रहना पड़ेगा? क्या अब वो अपनी मर्जी से शिक्षा, पहनावा और दूसरे कामों के लिए फैसले खुद से नहीं ले सकेंगी?

It is forbidden to sell goods to veil women. Sharia law is going to be implemented in Bangladesh. They want to go back to the era of 1400 years ago. In the era when women were considered as commodities.#AllEyesOnBangladeshiHindus#JusticeForChinmoyPrabhu#SaveBangladeshiHindus pic.twitter.com/EOgMajqXwy
— Nil (@Nilsavehindus) December 3, 2024

महिलाएं बाजार में सामान लेने के लिए नहीं आएं
बाजार में चरमपंथियों की तरफ से जोर-जोर से घोषणा की गई. इसमें कहा गया कि महिलाओं को बाजार में घुसने की अनुमति नहीं है, इसलिए वो यहां नहीं आएं. अब वो बाजार में आकर सामान नहीं खरीद सकती हैं. अगर उन्हें खुद की जरूरत के लिए कोई सामान मंगाना है तो घर के पुरुषों को बाजार भेंजे, न कि वो खुद यहां पर आएं. उन्होंने ने बाजार में दुकानदारों को भी कड़ी चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ इस तह का फतवा धीरे-धीरे पूरे देश में जारी किया जाएगा. लाउडस्पीकर की मदद से जोर-जोर से घोषणा करने वालों ने कहा कि हम दंगों से इसकी शुरुआत करेंगे.
तालिबान की मनमानी जारी
अफगानिस्ता में तालिबानी सरकार महिलाओं को लेकर एक के बाद एक फैसले ले रही है. तालिबानी सरकार ने यहां रह रही महिलाओं पर नर्सिंग और मिडवाइफरी कोर्स में पढ़ाई करने पर रोक लगा दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब इस कोर्स में महिलाएं दाखिला नहीं ले सकेंगी. इस फैसले के आने के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि देश में पहले से ही मेडिकल स्टाफ की कमी है. ऐसे में इस तरह के फैसले के बाद डॉक्टरों की और कमी बढ़ जाएगी.

Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.

Table of Contents

सौजन्य से टीवी9 हिंदी डॉट कॉम

Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News